पटना [जेएनएन]। जागरूकता की कमी और थोड़ी सी चूक से महिलाएं साइबर क्राइम की शिकार हो रही हैं। महिला हेल्पलाइन में पिछले दो माह में ऐसी दर्जनों छात्राएं और महिलाएं शिकायत दर्ज करा चुकी हैं, जिन्हें अपनों ने धोखा दिया और उनकी पर्सनल तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर दीं।
इस पर भी मुसीबत यह कि जब इस बात की शिकायत महिला थाने पहुंच रही तो वहां से साइबर क्राइम का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया जा रहा। मजबूरी में पीडि़ताएं महिला हेल्पलाइन पहुंचती हैं, तो वहां केस तो फाइल कर ली जाती है, लेकिन साइबर सेल कार्रवाई में महीनों लगा देता है। फोटो वायरल करने वाले दोषी खुलेआम घूमते हैं और पीडि़ता को धमकी के साथ ब्लैकमेल करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों जमकर पीटा, फिर कराई शादी
इंटरनेट पर वायरल कर दी फोटो
सोनी को चार साल पहले अमित से प्यार हो गया। दो साथ लिव इन में रहे। सोनी को लगा कि अमित अब उससे प्यार नही करता है। फिर वह दूरी बनाने लगी। अमित को यह बात पसंद नहीं आई और वह सोनी को धमकी देने लगा। जब सोनी ने उसकी बात नहीं सुनी तो अमित ने उसकी फोटो अश्लील कमेंट लिख कर वायरल कर दिए। थक हारकर सोनी ने महिला हेल्पलाइन में केस दर्ज कराया।
चुरा लीं पर्सनल तस्वीरें
प्रिया को राहुल से प्यार हुआ। कई बार दोनों में संबंध बने, लेकिन राहुल उससे प्यार नहीं करता था। राहुल प्रिया की सभी तस्वीरें अपने पास रखता था। कुछ दिन बाद राहुल ने उसकी पर्सनल फोटो नेट पर अपलोड कर दी। इसके बाद प्रिया के पास अनजान नंबरों से फोन आने लगे। महिला थाने गई तो कोई सुनवाई नहीं। थक हारकर उसने महिला हेल्पलाइन में केस फाइल की।
फेसबुक पर खोला फेक अकाउंट
बीए की पढ़ाई कर रही नेहा के नाम और उसकी तस्वीर अपलोड कर किसी ने फेसबुक पर फेक अकाउंट खोल दिया। अकाउंट पर फोटो के साथ ही उसकी सभी जानकारी थी। नेहा को जब इसकी जानकारी हुई तो पहले खुद मामले से निपटने की कोशिश की लेकिन बाद में महिला हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराया।
किया इन्कार तो करने लगा बदनाम
महिला कॉलेज में सुप्रिया पढ़ाई कर रही है। उसके घर के पास रहने वाला राज उसे अक्सर परेशान करता था। पूजा कई बार उसे डांट फटकार चुकी थी। इस बात का बदला लेने के लिए राज ने सुप्रिया की कुछ तस्वीरों को पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया। सुप्रिया को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आने लगे। परेशान होकर सुप्रिया ने हेल्पलाइन से मदद दी।
हेल्प के नाम पर सिर्फ केस दर्ज
महिला हेल्पलाइन में साइबर क्राइम के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। महिला हेल्पलाइन में ऐसे केस दर्ज कर उसे साइब्रर सेल के पास भेजा जाता है, मगर वहां सेल संबंधित केस को सुलझाने में काफी समय ले रहा है। ऐसे में पीडि़त इधर-उधर भटकती रहती हैं।
कहा- महिला थानाध्यक्ष ने
महिला थाने में ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की जाती है। केस दर्ज कर साइबर सेल से मदद ली जाती है। कुछ ऐसी लड़कियां भी आती हैं, जो केस दर्ज नहीं कराता चाहती।
नीलमणि, महिला थानाध्यक्ष
कहा - महिला हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर ने
सबसे ज्यादा मामला साइबर क्राइम से जुड़ा आता है। पीडि़त लड़कियां जिनकी शिकायत करती हैं, उन लड़कों को जानती भी हैं। ऐसे मामला के निस्तारण में समय अधिक लगता है। पटना में साइबर सेल अच्छे से काम करने लगे तो एक मामला एक सप्ताह के अंदर ही निस्तारण हो जाएगा।
प्रमिला कुमारी, प्रोजेक्ट मेनेजर, महिला हेल्पलाइन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।