'50 करोड़ की गर्लफ्रेंड और नीतीश का DNA...', लालू के लाल का तंज, तेजस्वी ने भी सुनाई पूरी 'अपशब्द' गाथा
Tejashwi Yadav बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तंज कसते हुए रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तो विपक्ष के लोगों के लिए दर्जनों दफा अमर्यादित-घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषाई मर्यादाएं लांघी हैं। उन्होंने 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसे कई बयानों का उदाहरण देते हुए जमकर पलटवार किया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। Tejashwi Yadav: बिहार में कांग्रेस के मंच से दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मां के लिए अपशब्द कहे जाने के मामले को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर 4 सितंबर को प्रदेश में बंद का एलान किया है।
'प्रधानमंत्री विदेश में लगा रहे थे ठहाका; यहां आये तो रोना आया'
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मोदी के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि "किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तो विपक्ष के लोगों के लिए दर्जनों दफा अमर्यादित-घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषाई मर्यादाएं लांघीं हैं... 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं, नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए गए।
मुझे भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां सदन में दी। भाजपा के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान लाइव कैमरे पर करते हैं... प्रधानमंत्री इतने दिनों से विदेश में थे यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे।"
प्रधानमंत्री ने कही थी भावुक करने वाली बात
बता दें इससे पहले बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार राज्य जीविका निधि से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वयं और उनकी मां के खिलाफ इस्तेमाल अपशब्दों को लेकर भावुक करने वाली बातें कही थीं।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने सवाल करते हुए कहा था कि मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उनका दोष क्या है? उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद से देश ही नहीं; बिहार में भी सियासी घमासान मचा हुआ है। एनडीए ने इस मामले को लेकर 4 सितंबर को बिहार बंद की घोषणा की है। इस बीच विपक्ष ने भी पीएम के बयान पर पलटवार किया है।
तेजस्वी ने सवाल भी उठाया
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के नेताओं, यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी लिया।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ क्या कुछ नहीं बोला गया। बिहार की बेटी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी या प्रधानमंत्री जी ने क्यों कुछ नहीं कहा?
साथ ही कहा कि 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गई, नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए गए। ऐसे कई मामले हैं। उन मामलों में क्या हुआ?
#WATCH पटना बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है। लेकिन 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी… pic.twitter.com/r9b2ht1vBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2025
यह भी पढ़ें- 'ठीक बोल रहे हैं प्रधानमंत्री जी...', लालू की बेटी का रिएक्शन, अपशब्द मामले को लेकर कह दी चुभने वाली बात
यह भी पढ़ें- PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पटना कोर्ट में आज होगी सुनवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।