PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पटना कोर्ट में आज होगी सुनवाई
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर परिवाद पत्र दायर किया गया है। राहुल गांधी तेजस्वी यादव मुकेश सहनी और मोहम्मद रिजवी आरोपित हैं। अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडे ने मानहानि और विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया है। मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी।

बक्सर में परिवाद दाखिल
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सदस्य राजू कुमार एवं बसंत कुमार ने सिविल कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अलग-अलग राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं मुकेश साहनी को आरोपित बनाते हुए परिवाद दायर किया है।
इसमें सुनवाई के लिए नौ अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महागठबंधन द्वारा बिहार के दरभंगा स्थित मिठौली इलाका में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की सहमति से उनके कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता स्वर्गीय हीरा बेन मोदी के विरुद्ध आपत्ति जनक एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया।
बताया कि फेसबुक पर इससे संबंधित प्रसारित वीडियो देखने के बाद अधिवक्ता राजू कुमार एवं बसंत कुमार ने परिवाद दायर किया है।
यह भी पढ़ें- पटना और बक्सर में राहुल गांधी व तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज, PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में हुआ एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।