Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरिराज बोले- हिम्मत है तो ताजिया जुलूस को रोक कर दिखायें ममता और लालू

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 08:54 PM (IST)

    बंगाल में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हनुमान जयंती, भारत में नहीं, तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में मनेगा।

    गिरिराज बोले- हिम्मत है तो ताजिया जुलूस को रोक कर दिखायें ममता और लालू

    पटना [जेएनएन]। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि हनुमान जयंती भारत में नहीं तो क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान में मनाया जायेगा। 

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल में हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान जिस तरह श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज किया गया है, वह काफी शर्मनाक है। 

    गिरिराज सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हिम्मत है तो हिंदुओं के जुलुस को रोकने वाली ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुसलमानों के तजिया जुलुस को भी रोक कर दिखायें। चाहे लालू हों या नीतीश या फिर ममता बनर्जी सभी एक ही डीएनए के हैं। ये देश का दुर्भाग्य है और इन नेताओं की राजनीति तुष्टिकरण की राजनीति है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: बीएसइबी ने रद की 50 कॉलेजों की मान्यता

    बता दें कि बीरभूम में हिंदु जागरण मंच ने हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली थी। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हिंदू जागरण मंच को जुलूस निकालने की परमीशन नहीं थी, लेकिन हिंदू जागरण मंच के लोग जुलूस निकालने पर अड़े थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जो लोग भाग रहे थे, उनको भी पकड़कर बुरी तरह से लाठियों से मारा। कुछ ने छोड़ने की गुहार लगाई उसे भी एक-दो नहीं 4 से 5 पुलिस वालों ने घेर कर लातों से और लाठियों से पीटा।

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दक्षिण दमदम नगरपालिका कमेटी ने अपने इलाके में रामनवमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी, जिस पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी।

    यह भी पढ़ें: सुशील मोदी का बड़ा खुलासा, लालू के खिलाफ सरकार में बैठे लोग ही मेरे मददगार