बाइक के लिए ₹80 देकर बनवाएं प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र, अन्य के लिए देने होंगे इतने रुपये Patna News
अगर आप गाड़ी के प्रदूषण के लिए भारी जुर्माने से बचना चाहते हैं तो प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनवा लें। पटना जिले में 55 प्रदूषण जांच केंद्र ऑनलाइन हैं।
पटना, जेएनएन। अगर आप बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के वाहन चलाते पकड़े जाएंगे तो दस हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। इस कारण अब लोग भयभीत होकर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनवाने लगे हैं। प्रमाणपत्र बनवाने का शुल्क मामूली है। बाइक के लिए 80 रुपये, तीन चक्का के लिए 100 रुपये, चार चक्का वाहन के लिए 120 रुपये, मध्यम वाहन के लिए 200 तथा भारी वाहन के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित है।
प्रदूषण जांच केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। पटना जिले में 55 प्रदूषण जांच केंद्र ऑनलाइन हैं। कुल 84 जांच केंद्र हैं। पहले लोग अपने वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र बनवाने के प्रति सजग नहीं थे।
शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रदूषण जांच केंद्र खोलवाएं। साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी पंपों पर जांच केंद्र खोलवाने का निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अधिकांश पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।