Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dairy Cattle Insurance: दुधारू पशुओं का कराइए बीमा, 75 प्रतिशत खर्च उठाएगी नीतीश सरकार

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    बिहार सरकार द्वारा दुधारू मवेशियों के लिए बीमा योजना शुरू की गई है। इसमें 75% राशि सरकार देगी जबकि 25% राशि पशुपालकों को देनी होगी। बीमा की अधिकतम राशि 60 हजार रुपये है। योजना का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। बीमा एक साल के लिए होगा और चयन में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य प्राथमिकता प्राप्त करेंगे।

    Hero Image
    दुधारू पशुओं का कराइए बीमा, 75 प्रतिशत खर्च उठाएगी नीतीश सरकार

    जागरण संवाददाता, पटना। अगर आपके पास भी दुधारू पशु (Dairy Cattle Insurance Bihar) है और आप उसका बीमा कराना चाहते हैं तो खर्च की चिंता मत कीजिए। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य निदेशालय की ओर से दुधारू मवेशियों के लिए पशु बीमा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदक को बीमा के किस्त का सिर्फ 25 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा जबकि 75 प्रतिशत भुगतान सरकार करेगी।

    योजना का उद्देश्य:

    इस योजना का उद्देश्य सभी वर्ग के पशुपालकों के दुधारू मवेशियों की बीमा कर गंभीर बीमारी जैसे लंपी त्वचा रोग, एचएसबीक्यू और अन्य कारणों से मृत्यु होने की स्थिति में पशुपालकों को होने वाले आर्थिक क्षति से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है।

    बीमा की अधिकतम राशि 60 हजार निर्धारित:

    इस योजना में प्रति दुधारू मवेशी का अधिकतम मूल्य 60 हजार निर्धारित है। जिस पर 3.5 प्रतिशत की दर से बीमा की कुल राशि 2100 रुपये होंगे। इसमें राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत राशि 1575 रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा। शेष 25 प्रतिशत राशि 525 रुपये बीमा कंपनी को पशुपालकों द्वारा भुगतान किया जाएगा।

    चयन में प्राथमिकता:

    योजना के तहत दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्यों के दुधारू पशुओं का बीमा में वरीयता दिया जाएगा। इस योजना के तहत वैसे दुधारू मवेशियों का बीमा कराया जाएगा, जो स्वस्थ हो तथा पुश चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत किया गया हो। योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

    एक वर्ष के लिए होगा बीमा:

    बीमा कंपनी द्वारा दुधारू मवेशियों का बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा। बीमा कंपनी द्वारा दुधारू मवेशियों में डाटा ईयर टैग लगाया जाएगा, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लाभुक की होगी। योजना का लाभ लेने के लिए गव्य विकास निदेशाल की वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन करना होगा।

    1. बीमा योजना का उद्देश्य

    गंभीर बीमारियों से पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना।

    2. वित्तीय वितरण

    सरकार 75% राशि देगी, जबकि 25% राशि पशुपालकों को अदा करनी होगी।

    3. आवेदन प्रक्रिया और प्राथमिकता

    आवेदन गव्य विकास निदेशालय की वेबसाइट पर होंगे, और दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य को प्राथमिकता मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश सरकार ने लागू की एग्जिट पॉलिसी, BIADA को जमीन सौंपकर लीज राशि वापस ले सकेंगे उद्यमी

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट को लेकर आ गई खुशखबरी, सरकार ने दे दिया नया अपडेट