Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paras Hospital Patna: पांचों शूटरों ने 35 सेकेंड तक बरसाईं गोलियां, बेड पर ही लेटा रह गया चंदन

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:40 PM (IST)

    पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पांच शूटरों ने वार्ड में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी में शूटरों की तस्वीर कैद हो गई है। घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पांचों शूटरों ने 35 सेकेंड तक बरसाईं गोलियां, बेड पर ही लेटा रह गया चंदन

    जागरण संवाददाता, पटना। पारस एचएमआइआई हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 209 में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा पैरोल खत्म होने के एक दिन पहले ही हत्या कर दी गई। वार्ड के बाहर एक सीसीटीवी फुटेज में सभी शूटरों का चेहरा कैद हो गया है। पुलिस की मानें तो घटना सुबह 7.15 बजे की है। पांचों शूटर एक साथ ओपीडी के रास्ते अस्पताल की दूसरी मंजिल पर चंदन के वार्ड के बाहर पहुंचते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास और भी प्राइवेट वार्ड थे। बीच में गैलरी था। गैलरी में घुसते ही एक पीले रंग का टीशर्ट पहने हुए युवक उनकी बगल से गुजर जाता है। पांचों वहां से कतार में आगे बढ़ते है। इसमें आगे चल रहे शूटर की दाढ़ी लंबी और बाल भी लंबे थे। वहीं आगे चल रहा था। इसके पीछे बाकी के चारों शूटर चल रहे थे।

    किसी ने नकाब या मास्क नहीं पहन रखी थी। पीछे चल रहे चारों शूटरों ने अलग अलग रंग की टोपी पहले थे, जबकि आगे चल रहा शूटर इस कदर बेखौफ था कि उसने टोपी भी नहीं पहनी थी। जिस अंदाज में शूटर वार्ड की तरफ बढ़ रहे थे, इससे साफ है कि उन्हें पहले से पता था कि चंदन किस वार्ड में भर्ती है।

    सभी सीधे वार्ड नंबर 209 के दरवाजे के पास पहुंचते है। सभी शूटर कमर से एक एक पिस्टल निकालते है। गेट पर पिस्टल काक करते है और वार्ड का दरवाजा खोलते हुए बेड पर लेटे चंदन पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। उसे बेड से हिलने का भी मौका नहीं मिला। बेड से लेकर फर्श पर खून पसर गए और दीवार भी खून के छींटे से लाल हो गया।

    फिर पहले चारों शूटर पिस्टल कमरे में खोसते हुए तेजी से वार्ड से निकलते हुए जिस दिशा से आए उधर भागने लगे। आखिरी में वह शूटर निकला जो पहले वार्ड में सबसे पहले पिस्टल लेकर दाखिल हुआ था। शूटरों ने चंदन पर ताबड़तोड़ 34 सेकेंड तक गोलियां बरसाई।

    आखिरी में वार्ड से निकलने वाला शूटर कुछ कदम टहलते हुए आगे बढ़ता है। बगल के वार्ड में भर्ती मरीज के स्वजन गोली सुनकर दरवाजा भी खोलते हैं, लेकिन उस शूटर को देखकर जैसे दरवाजा खोला वैसे ही बंद कर कमरे में ही दुबके रहे।

    निशाने पर सिर्फ चंदन था, खराब थी दरवाजे की कुंडी

    घटना के बाद ओपीडी में चंदन के करीबी और रिश्तेदार पहुंचने लगे। इनकी के एक बीच एक 22 से 25 साल का युवक भी डरा सहमा दिखा। उसके पीठ चोट लगी थी। वह नाम बनाते से इंकार कर हुए बताया कि वह रिश्तेदार है और वार्ड में चंदन की देखरेख में था।

    कुंडी सही नहीं होने से दरवाजा बंद नहीं होता था। उसने बताया कि चंदन बेड आराम कर रहे थे। तभी अपराधी आए और उन्हें निशाने पर लेते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।

    वार्ड धुआं-धुआं, बाथरूम में छिपकर बचाई जान

    शूटर जब वार्ड में प्रवेश किए तब आसपास के वार्ड का दरवाजा पहले से बंद था। शूटरों ने अपने अपने पिस्टल की पूरी मैग्जीन खाली कर दी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग से कमरा धुआं-धुआं हो गया था। वहां मौजूद अटेंडेंट वार्ड के बाथरूम में छिपकर जान बचाई।

    गोलियां की आवाज सुनकर मची अफरातफरी

    प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार भर्ती हैं। वह बाहर लाने के लिए ओपीडी गेट से निकल रहा था, तभी चार पांच लोग चिल्लाते हुए बाहर भागे। जो मुख्य मार्ग की तरफ गए। कुछ सेकेंड उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या?

    तभी देखा कि अस्पताल में अफरातफरी मची हुई है। अंदर फायरिंग हो रही है तो कोई बोल रहा था अपराधी गोली मारकर भाग रहे। पुलिस के आने तक सभी लोग दहशत में थे। दो शूटर हाथ में पिस्टल लिए हुए थे।

    यह भी पढ़ें- Patna News: 'बिना रोक-टोक पारस अस्पताल में कैसे घुसे शूटर, होगी जांच'; चंदन मिश्रा हत्याकांड पर बोले डीजीपी

    यह भी पढ़ें- Paras Hospital Patna: कौन है चंदन मिश्रा? जिसे मारने रूम नंबर 209 में घुसे 5 शूटर, डरा रही CCTV फुटेज!

    comedy show banner
    comedy show banner