Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में गंगा के रास्ते स्टोन चिप्स के बाद अब सोन बालू की ढुलाई, पटना के रास्ते साहेबगंज जाएगी खेप

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 10:20 PM (IST)

    गंगा में अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक पर मालवाहक जहाजों की आवाजाही बढ़ी है। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि स ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    अहमद रजा हाशमी, पटना सिटी। गंगा में विकसित अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक के मार्ग पर विदेशी पर्यटकों वाले क्रूज के साथ मालवाहक जहाजों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है।

    भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के दो मालवाहक जहाजों से स्टोन चिप्स साहेबगंज से पटना लगातार पहुंच रहा है। इसी जहाज से अब सोन का बालू साहेबगंज भेजने की दिशा में कवायद जारी है। यह जानकारी प्राधिकरण के निदेशक अरविंद कुमार ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक ने बताया कि प्राधिकरण के कुंवर सिंह टग के साथ दादा भाई नौरोजी और रामधारी सिंह दिनकर जहाज साहेबगंज से कई बार स्टोन चिप्स पटना लाया गया है। दो दिन पूर्व भी इस जहाज से स्टोन चिप्स गायघाट स्थित बंदरगाह पहुंचा है। तीन सौ टन की क्षमता वाले दो और एक हजार टन की क्षमता वाले एक जहाज से यह ढुलाई जारी है।

    इसका परिचालन शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। निदेशक ने बताया कि इन दो जहाजों पर सोन से बालू लादकर साहेबगंज ले जाने की शुरुआत करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इस प्रयास से गंगा के रास्ते जलमार्ग से माल ढुलाई के साथ कारोबार और रोजगार को बिहार में बढ़ावा मिलेगा।

    उन्होंने बताया कि साहेबगंज से पटना जहाज को आने में लगभग पांच दिन लगता है, जबकि पटना से साहेबगंज ढाई से तीन दिन में पहुंच जाता है। वाराणसी से इसी जहाज द्वारा वाल पुट्टी की पटना तक मंगाने की दिशा में भी प्रयास जारी है।

    सड़क मार्ग की अपेक्षा जलमार्ग से माल ढुलाई काफी सस्ता, आसान व सुरक्षित होता है। इसका लाभ व्यापारियों को अधिक मिलता है। निदेशक ने बताया कि पटना के कई व्यापारी अब जलमार्ग को प्राथमिकता देने लगे हैं। गायघाट स्थित बंदरगाह पर जहाज से माल अनलोड कर क्रेन की मदद से ट्रक पर डालना और गंतव्य स्थल पर पहुंचना आसान है।