पटना में गंगा पथ पानी में डूबा; प्रशासन ने बंद किया रास्ता, दुर्घटना की संभावना
अशोक राजपथ से चल कर गायघाट के रास्ते गंगा पथ होते हुए कंगन घाट या दीदारगंज जाने वाले वाहनों को अब गायघाट एवं कंगन घाट से जेपी गंगा पथ पर चढ़ना पड़ रहा है। इसी तरह अनुमंडल कार्यालय के समीप से महावीर घाट होकर गंगा पथ पर आने वाले वाहनों का परिचालन भी जेपी गंगा पथ या अशोक राजपथ से हो रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी(पटना)। गंगा के जलस्तर में बुधवार को हुई वृद्धि के कारण गायघाट से दीदारगंज को जोड़ने वाला गंगा पथ कई जगहों पर पानी में डूब गया। गंगा और सड़क का अंतर मिट जाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है। इस खतरे के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन ने इस मार्ग पर प्रवेश रोक दिया है।
अनुमंडलाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ से जुड़े गायघाट, महावीर, कंगन घाट समेत अन्य घाटों के समीप गंगा पथ पर बैरिकेडिंग करायी गयी है। इस रास्ते पर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है।
अशोक राजपथ से चल कर गायघाट के रास्ते गंगा पथ होते हुए कंगन घाट या दीदारगंज जाने वाले वाहनों को अब गायघाट एवं कंगन घाट से जेपी गंगा पथ पर चढ़ना पड़ रहा है। इसी तरह अनुमंडल कार्यालय के समीप से महावीर घाट होकर गंगा पथ पर आने वाले वाहनों का परिचालन भी जेपी गंगा पथ या अशोक राजपथ से हो रहा है।
गंगा पथ के पानी में डूब जाने के कारण इस रास्ते से जुड़े निजी व सरकारी विद्यालयों के प्रबंधन को भी सुरक्षित मार्गों से छात्र-छात्राओं को आवाजाही करने के लिए निर्देशित करने की बात कही गयी है। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि पानी में डूबी सड़क पर नहाने तथा उधम मचाने वाले बच्चों एवं युवाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गंगा के पानी में डूबी सड़क से लोगों के पैदल आने-जाने का सिलसिला बुधवार को जारी रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।