Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना सिटी का जाम होगा खत्म... नए साल में गायघाट टू कंगन घाट मरीन ड्राइव का मिलेगा तोहफा

    By ahmed raza hasmiEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 03:31 PM (IST)

    Patna Marine Drive मरीन ड्राइव फेज तीन के अन्तर्गत गाय घाट से कंगन घाट के बीच जेपी गंगा पथ पर वाहनों का परिचालन नव वर्ष के आरंभ होते ही शुरू होने की संभावना है। इस मार्ग के चालू होते ही पटना सिटी की सबसे बड़ी जाम की समस्या का लगभग अंत हो जाएगा। लोगों को आने जाने में आसानी होगी।

    Hero Image
    पटना सिटी के गायघाट टू कंगन घाट मरीन ड्राइव का तोहफा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। मरीन ड्राइव फेज तीन के अन्तर्गत गाय घाट से कंगन घाट के बीच जेपी गंगा पथ पर वाहनों का परिचालन नव वर्ष के आरंभ होते ही शुरू होने की संभावना है। इस मार्ग के चालू होते ही पटना सिटी की सबसे बड़ी जाम की समस्या का लगभग अंत हो जाएगा। इस मार्ग को तैयार करने का काम जोरों पर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायघाट से भद्रघाट को जोड़ते हुए स्पैन पर सेगमेंट रखने का काम महावीर घाट के करीब तक हो चुका है। यहां से मीतन घाट के बीच पाया संख्या 150 से लेकर 162 यानी केवल एक दर्जन पिलर पर ही सेगमेंट रखा जाना है। कार्य स्थल पर कर्मियों ने बताया कि बीस से पचीस दिनों में यह काम हो जाएगा। इसके आगे मीतन घाट से लेकर कंगन घाट तक मरीन ड्राइव वाहनों के परिचालन के लिए पूरी तरह से करीब तैयार हो चुका है।

    कंगन घाट में डाउन रैंप बन चुका है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसकी घेराबंदी लोहे की रेलिंग से की गयी है। भद्रघाट से कंगन घाट के जुड़ते ही गायघाट से गांधी मैदान के बीच जेपी पथ के दोनों लेन पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। वहीं, कंगन घाट डाउन रैंप को झाऊगंज होते हुए अशोक राजपथ से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन रास्तों से जुड़े मामले में कार्रवाई कर रहा है।

    इधर, पटना सिटी वासियों को गायघाट से कंगन घाट के बीच जेपी पथ पर वाहनों का परिचालन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। दीघा से कंगन घाट के बीच की लगभग सत्रह किलोमीटर की दूरी मिनटों में तय कर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, प्रकाश पुंज, चौक शिकारपुर होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस, दीदारगंज आदि पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News : साधु यादव की बेटी बनी दुल्हन; BJP सांसद तो दिखे पर लालू परिवार नहीं पहुंचा मामा के घर, देखिए Photos

    BPSC Teacher Joining: केके पाठक के आदेश को ठेंगा, 514 शिक्षकों ने गांव में नौकरी ज्वॉइन करने से किया इनकार; लगी इस्तीफे की झड़ी