पितृपक्ष मेले के दौरान पुनपुन घाट पर आज से रुकेंगी तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, जानिए
पितृपक्ष मेले के दौरान रेलवे ने चार जोड़ी एक्प्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया है। सभी सवारी गाडिय़ों का पुनपुन घाट हॉल्ट पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
पटना [जेएनएन]। पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा लिए रेलवे ने चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनपुन घाट हॉल्ट पर 22 सितंबर से नौ अक्टूबर तक दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया है।
गाड़ी संख्या 18625 व 18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस पुनपुन एवं पुनपुन घाट हॉल्ट पर दो मिनट के लिए रुकेगी। इसके साथ 13243/13244 पटना- गया-सासाराम-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 13347/13348 पलामू एक्सप्रेस का पुनपुन घाट हॉल्ट पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
पितृपक्ष मेले के दौरान सभी सवारी गाडिय़ों का पुनपुन घाट हॉल्ट पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। इसके अलावा अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर भी पांच जोड़ी सवारी गाडिय़ों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
सवारी गाडिय़ों में 63295/63296 गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गया, 63291/63292 गया-डेहरी ऑन सोन-गया, 63289/63290 गया-डेहरी ऑन सोन-गया, 53363/53364 गया-डेहरी ऑन सोन-गया एवं 63553/63554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।