Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पटना में 11-12 जुलाई को मुफ्त हेल्थ चेकअप, दवाएं और डॉक्टर की सलाह भी फ्री

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 12:27 PM (IST)

    पटना में 11-12 जुलाई को ज्ञान भवन में स्वास्थ्य प्रदर्शनी सह मेले का आयोजन होगा। यहाँ मुफ्त जांच विशेषज्ञ सलाह और दवाएं मिलेंगी। कब्ज कैंसर हृदय और फेफड़ों के रोगों की जांच के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। खून की जांच की रिपोर्ट मोबाइल पर भेजी जाएगी। ओपीडी और मुफ्त दवा वितरण के लिए काउंटर होंगे। विशेषज्ञ डॉक्टर विभिन्न रोगों का इलाज करेंगे।

    Hero Image
    ज्ञान भवन में 11-12 को मुफ्त होंगी महंगी जांच, परामर्श-दवाएं भी फ्री। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में 11 व 12 जुलाई को आयोजित प्रदेश की पहली स्वास्थ्य प्रदर्शनी सह वृहद स्वास्थ्य मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा।

    राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार, पटना जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉक्टर विवेक कुमार सिंह व भानू शर्मा को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

    गुरुवार को होगी बैठक

    विशेषज्ञ डाक्टरों से लेकर तमाम स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है और गुरुवार को सभी के साथ बापू भवन में बैठक की जाएगी। आमजन को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं सेवाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें महंगी जांच, विशेषज्ञ डाक्टरों का परामर्श व दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृहद स्वास्थ्य मेले में कब्ज-गुदा कैंसर आदि की पहचान के लिए कोलनोस्कोप, पेट रोगों की पहचान के लिए अल्ट्रासाउंड, हृदय रोगों की पहचान के लिए ईसीजी व ईको, श्वास व फेफड़ा रोगों के लिए फाइब्रोस्कैन के अलावा एक्स-रे जांच की सुविधा होगी।

    इसके अलावा, 25 काउंटर पर 59 प्रकार की खून जांच के लिए नमूना लेकर मोबाइल पर उसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। ओपीडी निबंधन के लिए 25 काउंटर व ओपीडी परामर्श के लिए 50 व मुफ्त दवा वितरण के 20 काउंटर बनाए जाएंगे।

    इसके अलावा उपकरणों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपकरणों आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान मरीजों को मुफ्त में जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    उपलब्ध होंगी जांच सुविधाएं

    श्वास रोग के लिए दो काउंटर पर फाइब्रोस्कैन जांच, हृदय रोग की जांच को ईको दो काउंटर पर तीन डाक्टर जांच करेंगे। 10 एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड के लिए चार मशीन, खून जांच के लिए 25 टीमें, ईसीजी के लिए दो मशीनें, काल्कोस्कोप की एक मशीन उपलब्ध होगी।

    इन रोगों का इलाज करेंगे विशेषज्ञ

    जनरल ओपीडी आठ काउंटर 36 डॉक्टर, स्त्री एवं प्रसूति रोग के उपचार के लिए तीन काउंटर पर 32 डॉक्टर, नेत्र रोगों के उपचार के लिए तीन काउंटर पर 12 डॉक्टर, हड्डी रोग के उपचार के लिए चार काउंटर पर 16 डॉक्टर और जनरल सर्जरी दो काउंटर आठ डॉक्टर उपलब्ध होंगे।

    इसके अलावा, फिजिशियन तीन काउंटर पर 12 डॉक्टर, चर्म रोग उपचार के लिए छह डॉक्टर, दंत चिकित्सा के दो काउंटर पर आठ डॉक्टर, ईएनटी के आठ विशेषज्ञ दो काउंटर पर, पीडियाट्रिक ओपीडी दो काउंटर पर आठ डॉक्टर, डायलिसिस व किडनी रोगियों के इलाज के लिए दो काउंटर और चार डॉक्टर फैमिली प्लानिंग काउंटर पर मिलेंगे।

    इन सुविधाओं मिलेगा लाभ

    नियमित व एचपीवी टीकाकरण, लेबर रूम स्टाल, टेलिमानस, युवा क्लीनिक, बाल हृदय योजना व बाल श्रवण योजना स्टाल, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम स्टाल, टेलिमेडिसिन, मुजफ्फरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम डे-केयर कैंसर सेंटर आदि का लाभ उठा सकते हैं।

    इसके अलावा, एनसीडी क्लीनिक दो काउंटर पर, कंगारू मदर केयर सह फीडिंग सेंटर, एनआरसी, एसएनसीयू, आयुष्मान व आभा कार्ड, आयुर्वेदिक पंचकर्म, योग प्रशिक्षण आदि का भी लाभ उठाया जा सकता है।

    वहीं, मनोरोग चिकित्सा के दो काउंटर पर छह डॉक्टर, आयुर्वेद-यूनानी व होमियोपैथी के दो-दो काउंटर पर 12 चिकित्सक, फिजियोथेरेपी के दो काउंटर पर आठ विशेषज्ञ सेवा देंगे।

    यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: मुठभेड़ में तीन गोलियों से ढेर हुआ था राजा, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सुप्रीम कोर्ट को धमकी...', विपक्ष के चक्का जाम पर BJP ने उठाए सवाल

    comedy show banner