Bihar Bijli Bill: कितना बिजली बिल माफ होगा, किस उपभोक्ता को कितना देना होगा शुल्क? समझें सबकुछ
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बिहार में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने फिक्स्ड चार्ज की कटौती बंद करने की जानकारी दी है। स्मार्ट मीटर के सर्वर में बदलाव किए जा रहे हैं और जुलाई के बिल में 125 यूनिट की छूट मिलेगी। पोस्टपेड उपभोक्ताओं को भी शुल्क काटकर भुगतान करना होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यमंत्री की घोषणा के आलोक में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेजकर फिक्स्ड चार्ज की कटौती बंद करने की जानकारी दी है।
कंपनी के अनुसार, राज्य सरकार ने बिजली बिल में आपको और राहत देने के उद्देश्य से जुलाई से प्रति माह 125 यूनिट तक घरेलू बिजली खपत पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है। इसी आलोक में प्रीपेड बैलेंस से दैनिक आधार पर फिक्स्ड चार्ज की कटौती बंद कर दी गई है। अधिक खपत पर फिक्स्ड चार्ज समायोजित किया जाएगा।
बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, मुफ्त बिजली सुविधा को प्रभावी बनाने के लिए स्मार्ट मीटर के सर्वर में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिसका ट्रायल किया जा रहा है।
सर्वर के सफल संचालन की पुष्टि के बाद, उपभोक्ताओं के जुलाई माह के बिल में 125 यूनिट की राशि स्वतः समायोजित हो जाएगी। इसी प्रकार, पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल में भी 125 यूनिट का शुल्क काटकर शेष राशि का भुगतान करना होगा।
राजस्व महाप्रबंधक ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं की बिलिंग तिथि अलग-अलग होती है। जिस दिन उपभोक्ता का बिल बनेगा, उसे जुलाई माह में उसकी खपत पर 125 यूनिट की छूट का लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।