मां की आंखों के सामने चार दरिंदों ने बेटी से किया गैंगरेप
एक मां की आंखों के सामने ही उसकी बेटी से चार दरिंदों ने उसकी बेटी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना मुंगेर जिले की है।
पटना [जेएनएन]। मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां पर गांव के दबंगों ने मां को रस्सी से बांधकर उसकी आंखों के सामने बेटी से गैंगरेप किया। घटना मुफस्सिल थाना इलाके की है।
पीड़िता के अनुसार, शनिवार की रात गांव के ही चार लोग घर में जबरन घुस आए और मां को पिस्टल की नोंक पर बंधक बना लिया और उसका हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया। उसके बाद सभी ने बारी-बारी से मां की आंखों के सामने ही बेटी से दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए।
मां अपनी बेटी की इज्जत लुटता देखती रही, चिल्लाती रही, दरिंदों से अपनी बेटी को बचाने का प्रयास करती रही लेकिन उन्हें दया नहीं आई। चारों दरिंदों ने लड़की के कपड़े फाड़ डाले और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें: पांच कुर्सियों हो गईं चोरी, दबंगों ने दो युवकों को उल्टा लटकाकर पीटा
इस मामले में पीड़िता ने गांव के ही चार लोगों को नामजद आरोपी बनायी है। फिलहाल, पीड़िता के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।