Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में पानी में खेल रहे थे चार बच्चे, करंट की चपेट में आने से झुलसे; एक की हालत नाजुक

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    फुलवारी शरीफ के ईसापुर अमरुदी बगीचा में बारिश के दौरान करंट लगने से चार बच्चे झुलस गए जिनमें एक की हालत गंभीर है। एम्स पटना में उनका इलाज चल रहा है। एक लड़की हीना परवीन बच्चों को बचाने के प्रयास में झुलस गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है क्योंकि जर्जर पोल और लटकते तारों से खतरा बना रहता है।

    Hero Image
    फुलवारी शरीफ में बारिश के पानी में करंट से चार बच्चे झुलसे। (जागरण)

    संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ईसापुर अमरुदी बगीचा मोहल्ले में सोमवार को बारिश के दौरान करंट की चपेट में आकर चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों बच्चों का इलाज एम्स पटना में जारी है। एक पड़ोस की लड़की हीना परवीन भी बच्चों को बचाने के प्रयास में झुलस गई। जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर घर में चल रहा है।

    मोहल्ले के निवासी मोहम्मद कल्लू के दो पुत्र बारिश के दौरान घर के पास भरे पानी में खेल रहे थे। वहीं, पर बिजली विभाग ने कुछ दिन पूर्व बिजली आपूर्ति के लिए पोल लगा उस पर तार डाला था। उसी तार पर बिजली दौड़ रही थी। बारिश होने से करंट पोल में भी आ गया।

    लोहे के पोल में आ रहा था करंट

    जिस कारण वहीं पर एक पुराने लोहे के विद्युत पोल से करंट प्रवाहित हो रहा था। जिससे अनजान बच्चे उसके संपर्क में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। बच्चे वहां पर गढ्ढे में जमा पानी में स्नान कर रहे थे।

    स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चों को पानी और करंट से अलग किया और पहले उन्हें डॉक्टर सुशील के क्लीनिक ले गए। वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चारों को एम्स पटना रेफर कर दिया गया।

    हीना परवीन, पिता शमीम, इन बच्चों को बचाने के प्रयास में खुद भी करंट की चपेट में आ गई। वह भी गंभीर रूप से झुलसे, लेकिन परिजन उनका अस्पताल की बजाय घर में ही इलाज करा रहे हैं।

    बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। मोहल्ले में कई वर्षों से पुराने लोहे के विद्युत पोल जर्जर हालत में खड़े हैं। जिनमें अक्सर बारिश के दौरान करंट उतर आता है। इसके बावजूद आज तक इन्हें बदला नहीं गया है।

    स्थानीय निवासियों ने बताया कि गलियों में बिजली के तार जमीन से महज 5 फीट की ऊंचाई पर लटकते हैं। बारिश के समय गलियों में पानी भर जाने से करंट का खतरा और बढ़ जाता है। लोग अंधेरे और गंदगी में जान हथेली पर रखकर चलने को मजबूर हैं।

    शॉर्ट सर्किट की भी बनी रहती है आशंका

    मोहल्ले में बिजली के तारों का जंजाल ऐसा है कि खुलेआम पोलों से कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। अवैध कनेक्शन के कारण तारों का बेतरतीब जाल बन गया है जो न सिर्फ जानलेवा है बल्कि आग और शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं को भी न्योता देता है।

    लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए तुरंत पुराने लोहे के विद्युत पोल को बदला जाए।

    तारों की ऊंचाई बढ़ाकर उन्हें व्यवस्थित किया जाए साथ ही गलियों के पास से गुजरते पोलों को नालों और जलभराव वाले स्थानों से हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों की जान बचाई जा सके। घायल में फैजान की हालत गंभीर बनी हुई है।