Indian Railways: नवरात्रि से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, मैहर में रुकेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें; देखें लिस्ट
Railway News यात्रियों को रेलवे विभाग ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। इनमें वलसाड-मुजफ्फरपुर वलसाड एक्सप्रेस और छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। इससे सफर में परेशानी नहीं होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।
वलसाड-मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19051-52 वलसाड-मुजफ्फरपुर वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी।
इसी तरह छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अप्रैल तक खुलने वाली वाली 11045-46 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15268-67 लोकमान्य तिलक टर्मिन-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर आने-जाने में पांच मिनट के लिए रुकेगी। पूर्णा जंक्शन से खुलने वाली 17610- 09 पूर्णा जं.-पटना-पूर्णा मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी।
बांद्रा टर्मिनल से 31 मार्च से सात अप्रैल तक खुलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर आने-जाने में पांच मिनट के लिए मैहर स्टेशन पर रुकेगी।
चार डेट में रद रहेगी मौर्यध्वज एक्सप्रेस
उधर, उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इसको लेकर जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन को परिर्वतन किया रहा है।
इस दौरान वहां कुछ ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद किया गया है। बरौनी और जम्मूतवी केबीच चलने वाली 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का अप व डाउन में पांच तिथियों में रद रहेगी।
इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बुधवार को दी। इधर इस ट्रेन के रद होने की सूचना कंफर्म टिकट लिए यात्रियों के मोबाइल पर भी चला गया है।
इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। यात्रियों का कहना है कि दो काफी मशक्कत के बाद दो महीना पहले ओपनिंग टिकट लेने पर कंफर्म मिला।
यात्रा शुरू करने से पहले ही ट्रेन रद हो गई। अब कहां से कंफर्म टिकट मिलेगा। यह सोचकर सैकड़ों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कुछ यात्रियों ने रेलवे से मुआवजा की मांग की है।
इन तिथियों में रद रहेगी मौर्यध्वज एक्सप्रेस
- 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल को रद रहेगी।
- 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल,को रद रहेगी।
- उधर, यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एक वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
- 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल दो अप्रैल को दरभंगा से 18:30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 19 कोच होंगे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।