Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Crime: पटना में भरी पंचायत में बालू माफिया ने AK-47 से बरसाई गोलियां, एक की गई जान; दो की हालत गंभीर

    By Prashant KumarEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 09:29 PM (IST)

    पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में किसानों की जमीन को जबरन काटकर बालू की अवैध निकासी के विरोध में यह पंचायत आयोजित की गई थी। इस दौरान अचानक गोलियों की बौछार होने से मौके पर भगदड़ मच गई। गोली लगने से एक शख्स वहीं गिर गया। कुछ लोग उसे मौके से उठाकर अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    Patna Crime: पटना में भरी पंचायत में AK-47 से गोलीबारी, एक की मौत; दो घायल

    संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में किसानों की जमीन को जबरन काटकर बालू की अवैध निकासी के विरोध में शनिवार की सुबह आठ बजे लगी पंचायत में माफिया तत्वों ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। मृतक की पहचान राम विचार राय (40 वर्ष) के रूप में की गई है।

    वहीं, घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद शव लेकर घर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने हंगामा किया।

    सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

    मुखिया पति के हस्तक्षेप पर लोग शांत हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर, पुलिस अमला ग्रामीणों की भीड़ में फंसा था कि गंगा घाट पर बालू माफिया के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मुठभेड़ शुरू हो गई।

    इस दौरान तीन पोकलेन फूंक दी गईं। इसमें चौरासी गांव निवासी अनिश यादव गिरोह और भोजपुर के बिहिया निवासी विकास उर्फ मूतन गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।

    देर शाम पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, मृतक राम विचार के घर पहुंचे। नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

    राम विचार राय की पत्नी बबीता देवी के बयान पर एक दर्जन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    लहूलुहान हालत में तड़पते रहे किसान

    पंचायत पर एकाएक गोलियों की बौछार होते ही भगदड़ मच गई। गोली लगने से घायल राम विचार घटनास्थल पर ही तड़पते रहे।

    इसके बाद कुछ किसानों ने साहस बटोरा और क्राउलिंग (हाथ के बल पर रेंगना) करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।

    किसी तरह राम विचार को वहां से निकाला और निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    बताया जाता है कि पंचायत पर दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। इसमें एके-47 राइफल के अलावा कई आधुनिक हथियारों का उपयोग किया गया।

    लगातार हो रही वारदातों से सहमे ग्रामीण

    ग्रामीणों की मानें तो लगातार हो रही वारदातों से इलाके में दहशत है। वे इतने डरे-सहमे हैं कि घर में भी स्वयं को सुरक्षित नहीं समझते।

    कभी बालू तो कभी जमीन के लिए हत्याएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई नहीं कर रही। पथलौटिया में पहले भी घटनाएं हुई हैं, मगर अब तक पुलिस ने आउटपोस्ट नहीं खोला।

    उनका आरोप है कि बालू माफिया किसानों की जमीन काट कर कारोबार कर रहे हैं। इससे काफी नुकसान हो रहा था।

    इसी समस्या का निदान निकालने के लिए नदी किनारे स्थित मंदिर पर पंचायत बुलाई गई थी, मगर बालू माफियाओं ने निहत्थे लोगों पर हमला बोल दिया।

    नहीं बख्शे जाएंगे माफिया : सिटी एसपी

    सिटी एसपी ने कहा कि अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश की जा रही है। बालू माफियाओं को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

    सोन नदी किनारे एसटीएफ की आउटपोस्ट के लिए जगह का निरीक्षण किया जा रहा है। जल्द स्थान का चयन कर बल की तैनाती की जाएगी।