Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui Crime: पत्नी से अवैध संबंध का था शक... पड़ोसी को बुलाया घर, फिर कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 05:12 PM (IST)

    जमुई में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शनिवार सुबह अपने पड़ोसी को घर बुलाकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की यह घटना चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तारबांक की है। मृतक की पहचान 30 साल के बिनु भुल्ला के रूप में हुई है। वहीं हत्या का आरोप पड़ोसी मंगरू भुल्ला पर है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में युवक ने पड़ोसी को कुल्हाड़ियों से काटकर की हत्या। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र,सोनो(जमुई): जमुई के सोनो में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शनिवार सुबह अपने पड़ोसी को घर बुलाकर कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की यह घटना चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तारबांक की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान किशुन भुल्ला के 30 साल के बेटे बिनु भुल्ला के रूप में हुई है। वहीं, हत्या का आरोप पड़ोसी मंगरू भुल्ला पर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    क्या बोले मृतक के पिता

    मृतक के पिता किशन भुल्ला ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे के करीब मंगरु भुल्ला ने उसके बेटे बिनु भुल्ला को घर बुलाया और कमरे में ले जाकर उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करके उसकी हत्या कर दी।

    घटना के बाद वह शव को छुपाने की फिराक में था, लेकिन आरोपी मंगरु के बच्चे ही उस समय वहां पहुंच गए और शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मंगरू भुल्ला वहां से भागने लगा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    क्या बोले स्थानीय थानाध्यक्ष

    वहीं थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि आरोपी मंगरू भुल्ला ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में बिनु भुल्ला की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। लाश को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है।