Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर फायरिंग, अफरातफरी में एक युवक घायल

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 06:57 PM (IST)

    Patna News पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर मंगलवार को फायरिंग से अफरातफरी मच गई। भागने के दौरान एक युवक घायल हो गया। छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान कुछ छात्र आपस में भिड़ गए और फायरिंग हो गई। घायल को पीएमसीएच भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। नेहरू पथ पर स्थित पटना वीमेंस कॉलेज के सामने मंगलवार हवाई फायरिंग से अफरातफरी मच गई।

    भागने के दौरान एक युवक घायल हो गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल को पीएमसीएच भेजा गया है।

    पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव होना है। इसके लिए वीमेंस कॉलेज के बाहर भी चुनाव का माहौल दिखने लगा है। छात्र अपने कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार में भी जुट गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच मंगलवार की दोपहर कॉलेज के पास खड़ी कार के पास कुछ छात्र आपस में भिड़ गए। कार के पास ही अचानक फायरिंग हो गई। हालांकि थाना पुलिस इस संबंध में किसी प्रकार का बयान देने से बचते रही।

    दो गुट भिड़े

    पटना वीमेंस कॉलेज गेट के पास मंगलवार अपराह्न 4:00 बजे के आसपास थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल छात्रों के दो गुट के आपस में भिड़ने से हो गया।

    डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान छात्रों के दो गुटों में लड़ाई हुई है। इसमें एक के सिर में चोट की बात कही जा रही है।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। गोली चलने से संबंधित किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिला है। किसी पक्ष ने इसकी शिकायत नहीं की है।

    चेन पुलिंग कर शराब तस्करी और वर्चस्व को लेकर मारपीट और फायरिंग

    उधर, राजेंद्र नगर रेलवे यार्ड के के पूर्व मंगलवार की देर रात हमसफर एक्सप्रेस को एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग) कर शराब उतारने को लेकर तस्करों के बीच मारपीट और फायरिंग होने लगी।

    घटना की सूचना मिलते ही पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर और पटना साहिब रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर सभी आरोपित अपना अपना सामान लेकर भागने लगे।

    घेराबंदी कर 12 लोगों को दबोच लिया गया। उनके पास से 210 लीटर शराब और मोबाइल बरामद किया गया। घटनास्थल से एक खोखा भी मिला। पूछताछ में पता चला कि सभी शराब तस्करी में संलिप्त है।

    आरोपितों की पहचान रघुवीर कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, बादल कुमार, दिलीप कुमार, गणेश ठाकुर, सूरज कुमार, ऋषिकेश कुमार, रोहित कुमार, वंशी कुमार और नटवर कुमार के रूप में हुई।

    सभी बाढ़ थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के निवासी हैं। गिरोह का सरगना फुलवरिया और सुभाष पासवान हैं, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

    दो दिन एस्कार्ट पार्टी से मारपीट में भी थे शामिल

    रेलवे पुलिस अधिकारियों की मानें दो दिन पूर्व विभूति एक्सप्रेस डाउन को चेन पुलिंग कर दीदारगंज स्टेशन के पास रोड दिया गया था। बदमाशों ने ट्रेन में एस्कार्ट पार्टी के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे।

    रेल थाना में केस किया गया था। राजेंद्र नगर से गिरफ्तार शराब तस्करों में वह लोग भी शामिल है, जो एस्कार्ट पार्टी के साथ मारपीट किए थे।

    यह भी पढ़ें-

    'ई बेचारी को कुछ आता है', राबड़ी पर भड़के नीतीश और सदन में हरी टी-शर्ट बन गई मुद्दा

    स्कूली बच्चों को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश, 1 अप्रैल से बिहार में दिखेगा बड़ा बदलाव