Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Constable Exam: छह चरणों की सिपाही बहाली परीक्षा में 59 गिरफ्तार, 67 प्रतिशत रही उपस्थिति

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 09:12 PM (IST)

    बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए छह चरणों में परीक्षा हुई। 21 हजार 391 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बुधवार को आखिरी चरण की लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में कई मुन्ना भाई को पकड़ा गया। इतना ही नहीं दूसरे की जगह पर परीक्षा देने वाले युवक भी दबोचे गए। इसी तरह अब तक 59 गिरफ्तारी हो चुकी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर नियुक्ति के लिए छह चरणों में लिखित परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस के साथ, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आदि के आरोप में 59 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख 87 हजार 520 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें 14 लाख 38 हजार 154 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तथा सभी चरणों की परीक्षा में 67 प्रतिशत उपस्थिति रही।

    अंतिम चरण में बुधवार को नालंदा के विभिन्न केंद्रों से तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ तथा दो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। पूर्वी चंपारण, अररिया व कटिहार में एक-एक अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किए गए हैं।

    छठे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 98 हजार 40 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिसमें दो लाख 38 हजार 498 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। अंतिम दिन 68 प्रतिशत उपस्थिति रही।

    डिजिटल प्रमाण से भविष्य में भी होगी जांच

    पर्षद ने सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा के दौरान दोनों हाथों के अंगूठे का निशान, फोटो और वीडियो डिजिटल प्रमाण के तौर पर संग्रहीत किया है। इसके आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी मिलान किया जाएगा।

    कदाचार रोकने के लिए सभी केंद्रों का सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग से इस बार निगरानी की गई थी। जैमर के दौरान केंद्राधीक्षकों से संपर्क के लिए हाटलाइन की व्यवस्था की गई थी।

    यह भी पढ़ें-

    जमुई की विधायक के सामने दो ऑफिसर करने लगे तू-तू, मैं-मैं, फिर MLA श्रेयसी सिंह ने सिखा दिया सबक

    Dial 112: 5 सितंबर से बिहार के छह जिलों में बढ़ जाएगा डायल 112 का काम, 24 घंटे रहना होगा तत्पर; होगी निगरानी