Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारः शिक्षिकाओं को मिली बड़ी राहत, 10 हजार 322 महिला शिक्षकों की पोस्टिंग का विवरण जारी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:47 PM (IST)

    शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गये विवरण के मुताबिक 881 महिला शिक्षिकाएं जिन्हें जिले तो आवंटित किए गये थे लेकिन स्कूल नहीं मिला था उन्हें भी विद्यालय आवंटित कर दिए गये हैं। इसके साथ ही 1063 शिक्षिकाएं जिन्हें वर्तमान स्कूल में शिक्षक संख्या कम होने के कारण न तो जिला और न ही स्कूल आवंटित हो सका था उन्हें भी स्कूल में पोस्टिंग मिल गई।

    Hero Image
    महिला शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई (प्रतीकात्मक इमेज)

    डिजिटल टीम, पटना। बिहार में महिला शिक्षकों के तबादले और पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को विभाग की तरफ से 10 हजार 322 महिला शिक्षकों की पोस्टिंग का विवरण जारी कर दिया गया है, जिसके बाद हजारों शिक्षिकाओं को लंबे वक्त से चली आ रही असमंजस की स्थिति से राहत मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला शिक्षकों की पोस्टिंग का विवरण जारी

    शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गये विवरण के मुताबिक 881 महिला शिक्षिकाएं, जिन्हें जिले तो आवंटित किए गये थे लेकिन स्कूल नहीं मिला था, उन्हें भी विद्यालय आवंटित कर दिए गये हैं। इसके साथ ही 1063 शिक्षिकाएं, जिन्हें वर्तमान स्कूल में शिक्षक संख्या कम होने के कारण न तो जिला और न ही स्कूल आवंटित हो सका था, उन्हें भी स्कूल में पोस्टिंग मिल गई।

    वहीं, कक्षा 6 से 12 तक की 8378 महिला शिक्षिकाओं का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें से 2043 शिक्षिकाओं को जिला और स्कूल दोनों का आवंटन कर दिया गया है। शेष 6335 शिक्षिकाओं को जिला आवंटित किया गया। इन शिक्षिकाओं को जिला आवंटन के बाद जिला स्थापना समिति स्कूल आवंटित करेगी। फिलहाल शिक्षा विभाग के इस कदम से शिक्षकों की बेहतर ढंग से पोस्टिंग और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।