वैशाली एक्सप्रेस से पकड़ा गया फर्जी IAS गौरव का नया खेल! शादी के नाम पर युवती से ठगी, व्यापारी से 99 लाख जब्त
वैशाली एक्सप्रेस में पकड़े गए फर्जी IAS गौरव कुमार का एक और मामला सामने आया है। वह लोगों को अधिकारी बनकर शादी, नौकरी और ठेके दिलाने के नाम पर ठगता था। पुलिस के अनुसार, वह पहले से ही एक युवती को शादी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में शामिल था। व्यापारी मुकुंद माधव ने बताया कि उसने गौरव को लग्जरी गाड़ी दी थी। पुलिस ने पुष्टि की है कि गौरव का कोई प्रशासनिक रिकॉर्ड नहीं है।

वैशाली एक्सप्रेस से पकड़ा गया फर्जी IAS गौरव पुलिस के कब्जे में
डिजिटल डेस्क, पटना। वैशाली एक्सप्रेस में मोकामा के व्यापारी मुकुंद माधव के साथ पकड़े गए फर्जी IAS अधिकारी गौरव कुमार का नया ठगी का मामला सामने आया है। गौरव खुद को अधिकारी बताकर लोगों से शादी, नौकरी और ठेके दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठता रहा है।
पुलिस के अनुसार, गौरव कुमार पहले से ही शहर की युवती के खिलाफ शादी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस रडार पर था। मुकुंद माधव ने अपने साथ पकड़े गए 99.09 लाख रुपये के संबंध में भी यही नाम लिया।
व्यापारी का बयान और लग्जरी गाड़ी का मामला
मुकुंद माधव ने बताया कि उसने गोरखपुर में गौरव कुमार को लग्जरी गाड़ी मुहैया कराई थी। पुलिस ने पुष्टि की है कि गौरव का कोई प्रशासनिक रिकॉर्ड नहीं है और उसका IAS होने का कोई प्रमाण नहीं मिला।
गौरव का मोबाइल नंबर अब बंद है और उसे सर्विलांस पर रखा गया है।
विश्लेषकों का कहना है कि गौरव कुमार पिछले कुछ महीनों से गोरखपुर और वाराणसी के बीच सक्रिय था और संगठित नेटवर्क के जरिए कई लोगों से रकम वसूली करता था।
वह खुद को केंद्र सरकार में अधिकारी बता ठेके और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेता था।
चुनावी एंगल की जांच
आयकर विभाग और जीआरपी यह रकम बिहार चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। बिहार चुनाव आयोग और खुफिया एजेंसियों से प्राथमिक जानकारी जुटाई गई, लेकिन अब तक किसी राजनीतिक व्यक्ति या पार्टी से उसका कोई संबंध सामने नहीं आया। अधिकारियों ने कहा कि अब जांच व्यावसायिक और हवाला नेटवर्क की दिशा में केंद्रित कर दी गई है।
व्यापारी की पृष्ठभूमि
मुकुंद माधव मूल रूप से मोकामा के शेरपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने लगभग 15 साल पहले अपने पैतृक गांव को छोड़कर मोकामा शहर में स्टेशनरी व्यवसाय शुरू किया।
मुकुंद ने पिता का व्यवसाय संभाला और शहर में आलिशान घर और तीन करोड़ के व्यवसायिक भूखंड पर मैरेज हाल बनाया।
हालांकि उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, लेकिन शहर में यह चर्चा रही कि उसने संपत्ति अर्जित करने के लिए गलत रास्ते अपनाए।
जांच की दिशा
स्थानीय खुफिया इकाई (एलआइयू), जीआरपी और आयकर विभाग की टीम मिलकर इस मामले की संयुक्त जांच कर रही है। फिलहाल आशंका है कि गौरव कुमार ने कई जिलों में फर्जी पहचान के जरिए वसूली की।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में कैश का खेल! वैशाली एक्सप्रेस में मोकामा के व्यापारी के पास से मिला 99.9 लाख रुपये

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।