Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव से पहले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया गया स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 10:01 PM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। इनमें बेंगलूरू चर्लपल्ली हावड़ा उधना रूट की ट्रेनें शामिल हैं। दानापुर-SMVB पटना-चर्लपल्ली और रक्सौल-उधना जैसी ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त कई इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई गई है।

    Hero Image
    बढ़ाया गया स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बेंगलूरू, चर्लपल्ली (हैदराबाद), हावड़ा और उधना के लिए चल रही पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 20 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार की घोषणा की है। यह फैसला यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानापुर-SMVB-दानापुर स्पेशल ट्रेन 3 अगस्त से 25 अगस्त तक दानापुर से हर रविवार और सोमवार को आठ फेरे चलेगी। यह ट्रेन दोपहर तीन बजे दानापुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 02:30 बजे SMVT बेंगलूरू पहुंचेगी। वहीं वापसी में SMVT, बेंगलूरू से प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को पांच अगस्त से 27 अगस्त तक आठ फेरे चलेगी। यह रात्रि 11:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 11:55 बजे दानापुर पहुंचेगी।

    दानापुर-SMVB-दानापुर स्पेशल ट्रेन पांच अगस्त से 26 अगस्त तक दानापुर से हर मंगलवार को चार फेरे चलेगी। यह दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे SMVT, बेंगलूरू पहुंचेगी। SMVT, बेंगलूरू से हर गुरुवार को सात अगस्त से 28 अगस्त तक चार फेरे चलेगी। यह रात्रि 23:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 23:55 बजे दानापुर पहुंचेगी।

    पटना-चर्लपल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चार अगस्त से 29 अगस्त तक 17 फेरे चलेगी। यह दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 03:30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी। चर्लपल्ली से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को छह अगस्त से एक अक्टूबर तक 17 फेरे चलेगी। यह रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी गया, गोमो, रांची, रायपुर, दुर्ग, नागपुर के रास्ते चलेगी।

    पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक रविवार को 17 अगस्त से 14 सितंबर तक पांच फेरे चलेगी। यह सुबह 05:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 01:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से प्रत्येक रविवार को 17 अगस्त से 14 सितंबर तक पांच फेरे चलेगी। यह दोहपर 02:15 बजे प्रस्थान कर रात्रि 10:30 बजे पटना पहुंचेगी।

    रक्सौल-उधना-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रक्सौल से प्रत्येक शनिवार को दो अगस्त से 27 सितंबर तक नौ फेरे चलेगी। यह सुबह 05:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:35 बजे उधना पहुंचेगी। उधना से प्रत्येक रविवार को तीन अगस्त से 28 सितंबर तक नौ फेरे चलेगी। यह दोपहर 3:35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    इन रूटों पर भी हुआ विस्तार

    पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन के आठ फेरे बढ़ाए गए हैं, जो अब 6 अगस्त से 24 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार और आठ अगस्त से 26 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

    दानापुर-सुपौल-दानापुर और अन्य कई ट्रेनों जैसे सहरसा-ललितग्राम, सहरसा-पूर्णिया कोर्ट, बरौनी-सहरसा, नरकटियागंज-गौनाहा आदि के 61 फेरे बढ़ाए गए हैं, जो एक अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन या निर्धारित दिनों में संचालित होंगी।

    विशेष रूप से पटना-आरा-पटना स्पेशल के 26 फेरे बढ़ाए गए हैं, जो एक अगस्त से 28 सितंबर तक सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) चलेगी। अन्य ट्रेनों में राजगीर-पटना, गया-पटना, राजगीर-कोडरमा आदि शामिल हैं, जो प्रतिदिन संचालित होंगी।