Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Exit Poll को लेकर RJD के भीतर क्या चल रहा? तेजस्वी यादव ने फिर दिया रिएक्शन, कहा- अकेले लड़कर बिहार में...

बिहार में एग्जिट पोल आने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच राजद के तमाम नेताओं के साथ तेजस्वी यादव ने फिर बवाल मचाने वाला रिएक्शन दिया है। उन्होंने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन जीत रहा है देश की जनता जीत रही है। नए बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।

By Sunil Raj Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 02 Jun 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। फोटो- जागरण

राज्य ब्यूरो, पटना। Exit Poll एक्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की है-ट्रिक के दावे के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर कहा कि जीत रहा है आईएनडीआईए। तो दूसरी ओर राजद के प्रवक्ताओं ने एक्जिट पोल के खिलाफ खाता ही खोल दिया है।

राजद (RJD) के कई प्रवक्ताओं ने आंकड़ों के खिलाफ हमलावर तेवर दिखाए और कहा कि सर्वे करने वाले भाजपा प्रवक्ताओं की तरह अपने आंकड़ों में मोदी की है-ट्रिक कर गुणगान कर रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ और है।

बिहार के लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश- तेजस्वी यादव

Bihar News पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि झूठ, छल, प्रपंच से अकेले लड़कर उन्होंने पूरे चुनाव बिहार के लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है और अपने मकसद में सफल भी रहे। उन्होंने दावा किया कि जीत रहा है आईएनडीआईए, जीत रही है जनता।

तेजस्वी के दावे के बीच ही राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सातवें चरण के चुनाव के बाद मोदी घराना एक्जिट पोल लेकर आया। लेकिन, जो आंकड़े एक्जिट पोल में दिखाए गए वे सच्चाई से परे हैं।

खुश करने के लिए आंकड़े तैयार किए गए

शक्ति ने कहा कि चुनाव के दौरान जब कड़क गर्मी पड़ रही थी, उस दौरान अफरा-तफरी में एसी कमरों में बैठकर मोदी सरकार को खुश करने के लिए यह आंकड़े तैयार किए गए। जो सिवाय मोदी के गुणगान के और कुछ नहीं।

वहीं, चितरंजन गगन ने कहा कि एक्जिट पोल तैयार करने वालों की आका है भाजपा। जाहिर है ये लोग उसी के मन के अनुरूप काम करेंगे। वहीं एजाज अहमद ने कहा एक्जिट पोल और सच के आंकडा़ें में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

Ram Kripal Yadav : 'वे जान मार देते, कभी सोचा नहीं था...', फायरिंग को लेकर RJD के बारे में क्या बोले राम कृपाल?

Pappu Yadav : काउंटिंग से पहले पप्पू यादव को बड़ी राहत, इस केस में कोर्ट से मिली जमानत; पढ़ें डिटेल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर