Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: राज्य के छह विश्वविद्यालयों के परीक्षा कैलेंडर जारी, एग्जाम में शामिल होने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य

    By Dina Nath SahaniEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 06:30 AM (IST)

    Bihar News वॉकआउट और स्टे आउट करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुनर्परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालयों व महाविद ...और पढ़ें

    बिहार के छह विश्वविद्यालयों के परीक्षा कैलेंडर जारी।

    राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था के सुधार में जुटी सरकार ने पहली बार बड़ी पहल करते हुए छह विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2020-23, 2021-24 एवं 2022-25 के लिए प्रभावी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलेंडर में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर), कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा), तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और बीएन मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा) तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है, जहां शैक्षणिक सत्र एवं परीक्षाएं सर्वाधिक विलंबित चल रही हैं।

    परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

    इस कैलेंडर में खास बात यह है कि राज्य के विश्वविद्यालयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    वॉकआउट और स्टे आउट करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुनर्परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं के अलावा छुट्टियों के दिनों में भी विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

    शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक संबंधित विश्वविद्यालय निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा का आयोजन करने व उसका परिणाम घोषित करेंगे। विश्वविद्यालयों और उसके अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, वीक्षक और परीक्षा से संबंध रखने वाले सभी व्यक्ति भारतीय दंड विधान,1860 के तहत लोक सेवक समझे जाएंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

    अकादमिक कैलेंडर का शत-प्रतिशत अनुपालन और शैक्षणिक सत्र को नियमित करने हेतु आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रम एवं परीक्षा कैलेंडर में बदलाव किया जाएगा। जरूरत के हिसाब से संध्याकालीन और ऑनलाइन कक्षाएं भी आयोजित होंगी।

    अतिथि शिक्षकों से मदद ली जाएगी।

    अतिरिक्त कक्षाओं के लिए आवश्यक अतिथि शिक्षकों से मदद ली जाएगी। पाठ योजना को भी लागू किया जाएगा ताकि पठन-पाठन अवधि अवश्य पूरा हो। परीक्षाएं होती जाएंगी और मूल्यांकन हेतु परीक्षा समाप्त होने का इंतजार नहीं कर कापियों का समानांतर मूल्यांकन करायी जाएगी।

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालयः सत्र 2020-23 के स्नातक संकाय (बीए, बीकाम, बीएससी-पार्ट तीन) की परीक्षा 4 अगस्त से और और परीक्षाफल 4 अक्टूबर तक, सत्र 2021-24 के स्नातक संकाय-पार्ट दो की परीक्षा 6 जुलाई से एवं परीक्षाफल 6 सितंबर तक, सत्र 2022-25 के स्नातक संकाय-पार्ट एक की परीक्षा 4 जुलाई से तथा परीक्षाफल 4 सितंबर तक, सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर (एमए, एमकाम, एमएससी-सेमेस्टर-दो तथा सेमेस्टर-तीन) की परीक्षा 8 सितंबर से और परीक्षाफल 8 नवंबर तक, सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर-चार की परीक्षा 8 दिसंबर से एवं परीक्षाफल 8 फरवरी तक घोषित करने की तिथि तय की गई है।

    बीएन मंडल विश्वविद्यालय: सत्र 2020-23 के स्नातक संकाय (कला, विज्ञान व वाणिज्य-पार्ट तीन) की परीक्षा 12 जुलाई से एवं परीक्षाफल 19 सितंबर तक, सत्र 2021-24 के स्नातक संकाय-पार्ट दो की परीक्षा 16 अगस्त से तथा परीक्षाफल 16 अक्टूबर तक, सत्र 2022-25 के स्नातक संकाय-पार्ट एक की परीक्षा 24 जुलाई से तथा परीक्षाफल 24 सितंबर तक, सत्र 2020-22 के स्नातकोत्तर संकाय के सेमेस्टर-चार की परीक्षा 4 जुलाई से तथा परीक्षाफल 4 सितंबर तक,

    सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर-तीन की परीक्षा 25 जुलाई से और परीक्षाफल 25 सितंबर तक, सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर-चार की परीक्षा 26 सितंबर से व परीक्षाफल 26 नवंबर तक, सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर संकाय के सेमेस्टर-एक की परीक्षा 28 जुलाई से एवं परीक्षाफल 28 सितंबर तक और सेमेस्टर-दो की परीक्षा 8 अक्टूबर से कराने तथा परीक्षाफल 7 दिसंबर तक जारी करने की तिथि दी गयी है।

    पूर्णिया विश्वविद्यालय: सत्र 2022-25 के स्नातक-पार्ट एक की परीक्षा 1 जुलाई से व परीक्षाफल 1 सितंबर तक, सत्र 2021-24 के स्नातक पार्ट-दो की परीक्षा 1 अगस्त से व परीक्षाफल 1 अक्टूबर तक, सत्र 2022-25 के स्नातक पार्ट-तीन की परीक्षा 15 जुलाई से एवं परीक्षाफल 15 सितंबर तक, सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर संकाय के सेमेस्टर-दो की परीक्षा 12 जुलाई से व परीक्षाफल 12 सितंबर तक,

    सेमेस्टर-तीन की परीक्षा 2 सितंबर से व परीक्षाफल 2 नवंबर तक, सेमेस्टर-चार की परीक्षा 8 अक्टूबर से तथा परीक्षाफल 8 दिसंबर तक, सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर संकाय के सेमेस्टर-पांच की परीक्षा 15 जुलाई से व परीक्षाफल 15 सितंबर तक और सेमेस्टर-दो की परीक्षा 3 अक्टूबर से व परीक्षाफल 3 दिसंबर तक जारी करने की तिथि तय है।

    एलएन मिथिला विश्वविद्यालय: सत्र 2021-23 के स्नाकोत्तर संकाय के सेमेस्टर-तीन की परीक्षा 8 अगस्त से व परीक्षाफल 8 अक्टूबर तक और सेमेस्टर-चार की परीक्षा 16 अक्टूबर से एवं परीक्षाफल 12 दिसंबर तक जारी करने की तिथि तय की गई है।

    तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय: सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट-तीन की परीक्षा एक अगस्त से व परीक्षाफल एक अक्टूबर तक, सत्र 2021-24 के स्नातक पार्ट-दो की परीक्षा 8 अगस्त से व परीक्षाफल 8 अक्टूबर तक, सत्र 2022-25 के स्नातक पार्ट-एक की परीक्षा 10 जुलाई से एवं परीक्षाफल 10 सितंबर तक, सत्र 2020-22 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर-तीन की परीक्षा 10 जुलाई से व परीक्षाफल 10 सितंबर तक, सेमेस्टर-चार की परीक्षा एक अगस्त से और परीक्षाफल एक अक्टूबर तक,

    सत्र 2021-23 के स्नातकोत्तर के सेमेस्टर-दो की परीक्षा 10 जुलाई से व परीक्षाफल 10 सितंबर तक, सेमेस्टर-तीन की परीक्षा 4 अगस्त से व परीक्षाफल 4 अक्टूबर तक, सेमेस्टर-चार की परीक्षा 4 सितंबर से व परीक्षाफल 4 नवंबर तक, सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर संकाय के सेमेस्टर-एक की परीक्षा एक अगस्त से व परीक्षाफल एक अक्टूबर तक, सेमेस्टर-दो की परीक्षा 8 नवंबर से तथा परीक्षाफल 8 जनवरी 2024 तक जारी करने की तिथि तय की गई है।

    कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय: सत्र 2019-21 के आचार्य संकाय के सेमेस्टर-तीन की परीक्षा 6 जुलाई से और परीक्षाफल 6 सितंबर तक, सत्र 2020-22 के आचार्य सेमेस्टर-दो की परीक्षा 11 जुलाई से व परीक्षाफल 11 सितंबर तक, सत्र 2021-23 के आचार्य सेमेस्टर-एक की परीक्षा 6 जुलाई से व परीक्षाफल 6 सितंबर तक

    सत्र 2019-22 के शास्त्री खंड-तीन की परीक्षा 9 जुलाई से व परीक्षाफल 9 सितंबर तक, सत्र 2020-23 के शास्त्री खंड-दो की परीक्षा 9 सितंबर से व परीक्षाफल 9 सितंबर तक, सत्र 2021-24 के शास्त्री खंड-एक की परीक्षा 15 जुलाई से तथा परीक्षाफल 15 सितंबर तक, सत्र 2020-22 के उपशास्त्री (फाइनल) की परीक्षा 12 जुलाई से व परीक्षाफल 12 सितंबर तक तथा सत्र 2021-23 के शास्त्री (फाइनल) की परीक्षा 12 जुलाई से व परीक्षाफल 12 सितंबर तक जारी करने की तिथि तय की गई है।