बिहार में जल्द खुलेंगे ESIC अस्पताल, बेगूसराय समेत इन जिलों में निर्माण शुरू
बिहार के बेगूसराय मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल और डिस्पेंसरी का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने श्रम संसाधन विभाग को यह जानकारी दी क्योंकि इन जिलों में अस्पताल/डिस्पेंसरी के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। मुजफ्फरपुर में 100 बेड भागलपुर में 30 बेड (100 तक विस्तारित) और बेगूसराय में ईएसआईसी अस्पताल बनेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल व डिस्पेंसरी का निर्माण जल्द शुरू होगा। इन जिलों में अस्पताल/डिस्पेंसरी के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है।
इसलिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने श्रम संसाधन विभाग को इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री मंडाविया की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिमला में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 196वीं बैठक में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद शामिल हुए और अस्पताल/डिस्पेंसरी के निर्माण के संबंध में केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
मुजफ्फरपुर जिले में 100 बेड की क्षमता वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के निर्माण के लिए कुढ़नी अंचल में पांच एकड़ सात कट्ठा जमीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम को हस्तांतरित कर दी गई है।
भागलपुर जिले में 30 बेड की क्षमता वाले (भविष्य में 100 बेड तक विस्तारित किया जाएगा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के निर्माण के लिए करीब पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है।
हालांकि, आवंटित जमीन विवादित होने के कारण नए सिरे से उपयुक्त जमीन की व्यवस्था की जा रही है। बेगूसराय जिले के बरौनी में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल एवं डिस्पेंसरी के निर्माण के लिए साढ़े पांच एकड़ जमीन दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।