Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO ने करोड़ों सदस्यों को दी राहत, अब आसानी से हो जाएगा PF Transfer; Passbook Lite पर दिखेगा बैलेंस

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सदस्यों के लिए सेवाओं को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए कई सुधार किए हैं। अब पासबुक लाइट से खाते का विवरण देखना आसान होगा और पीएफ ट्रांसफर प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो गई है। दावों के निपटान में तेजी लाने के लिए अनुमोदन की संख्या कम की गई है जिससे सदस्यों को समय पर राशि मिलेगी। इन बदलावों से डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    ईपीएफओ सेवाओं में बड़ा सुधार, अब एक ही लॉगिन से सभी सुविधाएं

    जागरण संवाददाता, पटना। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने करोड़ों सदस्यों को सरल, सुरक्षित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यापक सुधारों की घोषणा की है। श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इन सुधारों की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ईपीएफओ की सभी प्रमुख सेवाएं और भविष्य निधि संबंधी विवरण एक ही लॉगिन से प्राप्त किए जा सकेंगे। यह कदम संगठन को आधुनिक, डिजिटल और समयबद्ध सेवा प्रदाता बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।

    ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 हेमंत कुमार ने बताया कि सुधारों के तहत सबसे महत्वपूर्ण सुविधा पासबुक लाइट है, जिसके माध्यम से सदस्य अपने खाते का सारांश तुरंत देख सकेंगे। इससे खाते की गतिविधियों पर निगरानी रखना आसान होगा।

    इसी तरह पीएफ ट्रांसफर प्रक्रिया (PF Transfer Process) को पारदर्शी बनाने के लिए अनुलग्नक क अब पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। पहले यह प्रक्रिया समय लेने वाली और जटिल थी, लेकिन अब यह त्वरित और सरल हो जाएगी।

    दावों के निपटान में तेजी लाने के लिए अनुमोदन की संख्या घटाकर प्रक्रिया को सरल किया गया है। इससे लंबित दावों की समस्या कम होगी और सदस्यों को समय पर राशि प्राप्त होगी। इसके अलावा पदानुक्रम का पुनर्गठन किया गया है, जिससे दावों की प्रोसेसिंग अधिक प्रभावी और तर्कसंगत ढंग से हो सकेगी।

    यह कदम संगठनात्मक दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ सेवा वितरण की गुणवत्ता को भी बेहतर करेगा। इन सुधारों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब सदस्यों को अलग-अलग पोर्टल या लॉगिन की जरूरत नहीं होगी। एक ही लॉगिन से सभी प्रमुख सेवाएं उपलब्ध होंगी।

    इससे सेवाएं तेज, सरल और भरोसेमंद बनेंगी। ट्रांसफर और दावों की पारदर्शी प्रक्रिया से सदस्यों का विश्वास बढ़ेगा और शिकायतों में कमी आएगी। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित ये बदलाव डिजिटल इंडिया अभियान और ई-गवर्नेंस को भी नई मजबूती देंगे।

    यह भी पढ़ें- EPFO ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, क्या है Passport Lite और कैसे करता है ये काम?