Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पुलिस ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर निगरानी, EOU ने हटाए 28 आपत्तिजनक पोस्ट; तीन पर FIR दर्ज

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 11:45 PM (IST)

    बिहार पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट 24 घंटे फेसबुक एक्स यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ रही सामग्री पर नजर रख रही है और आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट को अविलंब हटाने को लेकर कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    ईओयू ने सोशल मीडिया से हटाए 28 आपत्तिजनक पोस्ट (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। EOU Removed 28 Objectionable Posts From Social Media: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट 24 घंटे फेसबुक, एक्स, यूट्यूब समेत इंटरनेट मीडिया पर आ रही सामग्री पर नजर रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को अविलंब हटाने की कार्रवाई कर रही है। ईओयू के अनुसार, अभी तक 28 आपत्तिजनक एवं संवेदनशील पोस्ट को इंटरनेट मीडिया से हटाया गया है। इसमें तीन मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जबकि सात पर सनहा दर्ज किया गया है।

    कानूनी कार्रवाई की जाएगी

    ईओयू अधिकारियों के अनुसार, विशेष यूनिट आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को तो हटाने और वेबपेज को ब्लॉक करने की कार्रवाई करेगी ही, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

    विशेष यूनिट का नेतृत्व वरीय पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है। टीम में दो अन्य डीएसपी के साथ एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और 15 सिपाहियों को रखा गया है। इनकी अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही है।

    हर जिले में नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति

    इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए हर जिले में भी इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। यह ईओयू में स्थापित विशेष यूनिट से समन्वय करेंगे। किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर इसकी सूचना अविलंब मुख्यालय को देने के साथ अग्रतर कार्रवाई करेंगे।

    इस नंबर पर वाट्सएप कर दर्ज कराएं शिकायत

    ईओयू ने आमलोगों से भी चुनाव से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री या फेक न्यूज की शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति 8544428404 पर वाट्सएप कर या spcyber-bih@gov.in पर ई-मेल कर सूचना दे सकते हैं।

    आम नागरिकों को भ्रामक पोस्ट व आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीर, संवाद इत्यादि का लिंक भी भेजना होगा। ऐसे पोस्ट जाए जाने पर विशेष टीम पोस्ट हटाने के साथ वेबपेज को ब्लाक कराने की भी कार्रवाई करेगी।

    ये भी पढे़ं-

    Education Department Meeting: बैठक में इतंजार करते रहे शिक्षा विभाग के अफसर... नहीं पहुंचे कुलपति, जानें क्या रही वजह

    इलेक्शन के दौरान चुनाव कर्मियों को सभी अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

    comedy show banner