Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बख्तियारपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, करीब तीन घंटे तक परिचालन बाधित; यात्रियों के छूटे पसीने

    Rajya Rani Express बख्तियारपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस की इंजन अचानक फेल हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार दोपहर को डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस की इंजन बख्तियारपुर-खुसरूपुर रेलखंड पर करौता स्टेशन के होम सिग्नल पर फेल हो गई। ट्रेन इस दौरान करीब तीन घंटे तक रूकी रही तो डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। यात्री भी भीषण गर्मी में परेशान दिखे।

    By Brij Narayan Chaubey Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 27 May 2024 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    बख्तियारपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस की इंजन फेल (Demo pic)

    संवाद सूत्र, बख्तियारपुर। Rajya Rani Express : बख्तियारपुर-खुसरूपुर रेलखंड पर करौता स्टेशन के होम सिग्नल पर रविवार की दोपहर डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस की इंजन फेल हो गई। इस कारण यह ट्रेन करीब तीन घंटे रुकी रही। डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुसरूपुर में डाउन की दोनों लाइनें रहीं जाम

    स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार के मुताबिक बाढ़ से इंजन आने के बाद राज्यरानी को आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान लंबी दूरी की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही। गर्मी में यात्री परेशान होते रहे। ट्रेन  की इंजन फेल होने के कारण खुसरूपुर में डाउन की दोनों लाइन जाम रही।

    मेन लाइन में 15945 गुवाहाटी एक्सप्रेस 1.20 बजे से और लूप लाइन में 3274 डाउन 1.10 बजे से खड़ी रही। खुसरूपुर की पूर्वी और पश्चिमी रेल समपार फाटक लगातार बंद रहने के कारण सड़क से आवागमन बाधित रहा। भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे।

    पटना व आरा के रास्‍ते जाएगी स्‍पेशल ट्रेन

    भारतीय रेलवे ने पटना एवं आरा के रास्ते उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के जयनगर से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 28 मई को जयनगर से दो बजे खुलेगी।

    जयनगर से ट्रेन खुलने के बाद मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा एवं बख्तियारपुर होते हुए 10.20 बजे पटना पहुंचेगी। यही ट्रेन 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर होते हुए प्रयागराज जाएगी।

    वहां से यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी के रास्ते 29 मई को उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें:

    Toofan Remal : रेमल तूफान का कहर, पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द, इस एयरपोर्ट को किया गया बंद

    Muzaffarpur News : चश्मे की दुकान की आड़ में खून का सौदा, मासूमों के ब्‍लड डोनेशन से होती थी मोटी कमाई