Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toofan Remal : रेमल तूफान का कहर, पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द, इस एयरपोर्ट को किया गया बंद

    Updated: Mon, 27 May 2024 08:11 AM (IST)

    Toofan Remal रेमल तूफान के कारण पटना से उड़ान भरने वाली कई विमान रद्द हो गए हैं। फ्लाइट रद होने के कारण बहुत से यात्री परेशान रहे। रेमल तूफान की चपेट में पश्चिम बंगाल के हावड़ा हुगली मुर्शिदाबाद समेत नौ जिले प्रभावित हैं। तूफान को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि बिहार के कुछ जिले भी तूफान रेमल की चपेट में हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Toofan Remal पश्चिम बंगाल में टकराने वाले चक्रवातीय तूफान रेमल के कारण रविवार को देवघर व कोलकाता की उड़ानें रद कर दी गई हैं। दोपहर 12.13 बजे की इंडिगो की देवघर-पटना फ्लाइट संख्या 6 ई 7944 और शाम सवा सात बजे कोलकाता-पटना फ्लाइट संख्या 6ई 895 को एहतियातन रद्द कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों उड़ानों को पटना आने के बाद वापस वहीं जाना था। फ्लाइट रद्द होने के कारण बहुत से यात्री परेशान रहे। रेमल तूफान की चपेट में पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद समेत नौ जिले प्रभावित हैं। तूफान को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

    रेमन तूफान को लेकर आंधी-पानी 

    Bihar News चक्रवात रेमल के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराने के चलते इसका प्रभाव बिहार में भी पड़ सकता है। बताते चलें कि जिले में दो अप्रैल से ही गर्मी का सितम जारी है। तापमान में वृद्धि व गर्म हवा की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा हैं।

    इस बीच बारिश भी राहत देती रही है। लेकिन पिछले तीन दिनों से इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है। गर्मी की वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा दिख रहा है।

    रेमल तूफान की वजह से देर शाम इलाके में तेज हवाएं बह रही है। वहीं आसमान बादलों से पट गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है।

    यह भी पढ़ें-

    Toofan Remal : बिहार के इन जिलों में तूफान बरपाएगा कहर, जारी हुआ अलर्ट; आंधी-पानी को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट

    Saran New SP : कुमार आशीष बने सारण के नए एसपी, चुनावी हिंसा मामले में निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई; पढ़ें डिटेल