Crime news: रानी तालाब में पुलिस और अपराधी में मुठभेड़, एक को पुलिस ने मारी गोली, कई मामलों में था वांटेड
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। इसके साथ ही उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल अपराधियों की पहचान सूरज के रुप में हुई है।आरोपित कई मामलों में वांछित था पुलिस हिरासत में उसे उपचार के लिए भेजा गया है।

संवाददाता, पटना। पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के काब गांव के पास सोमवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। इसके साथ ही उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल अपराधियों की पहचान सूरज के रुप में हुई है।
अपराधियोें के पास से एक कट्टा और चार गोली बरामद की गई है, बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व एक पान दुकानदार से लूटपाट हुई थी, पुलिस आरोपित की पहचान कर चुकी थी इसी बीच सूचना मिली कि सूरज अपने साथियों के साथ काब गांव के बगीचे में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है, जब पुलिस वहां पहुंची अरपराधियों ने फायरिग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें सूरज के पैर में गोली लगी, बताया जा रहा है कि आरोपित कई मामलों में वांछित था पुलिस हिरासत में उसे उपचार के लिए भेजा गया है।
राजधानी में बीते एक माह में यह चौथी वारदात है जिसमें पुलिस हत्या और लूटकांड में वांछित आरोपितों के भागने के दौरान में पुलिस पैर में गोली मार चुकी की। इससे पूर्व पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित भी शौच के बहाने पुलिस हिरासत से भाग गया था। उसके पैर में भी पुलिस ने गोली मारी थी। दानापुर में भी हत्या के आरोपित निशानदेही पर पुलिस हथियार बरामद करने गई थी आरोपित ने छिपाये गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दिया था जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।