Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के युवाओं की खटाखट लगेगी नौकरी! नए सत्र से शुरू होंगे जॉब ओरिएंटेड कोर्स

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 01:59 PM (IST)

    बिहार के विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। टूरिज्म इवेंट मैनेजमेंट ई-कॉमर्स डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है। इस कदम से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्किल इंटीग्रेटेड हायर एजुकेशन के तहत 29 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है।

    Hero Image
    नए सत्र से शुरू होगी रोजगार परक पाठ्यक्रम की पढ़ाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार उच्च शिक्षा में स्नातक स्तर पर रोजगार परक पाठ्यक्रमों को लागू करने जा रही है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और नैक से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में टूरिज्म, टूर एंड ट्रेवल्स गाइड, आइटी मैनेजमेंट, वॉटर मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, ई-कामर्स, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम में पढ़ाई शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना

    नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्किल इंटीग्रेटेड हायर एजुकेशन के तहत 29 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने तीन या चार वर्षीय पाठ्यक्रम लागू करने की सूची सभी विश्वविद्यालयों को भेजी है।

    आवश्यकता को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए सिलेबस

    उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देश के अनुसार, वर्तमान में रोजगारपरक शिक्षा अति आवश्यक है। खासकर जिन क्षेत्रों में ट्रेंड युवाओं की ज्यादा मांग है, जो प्रोफेशनल भी हो और कुशल भी, उसे ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने नए-नए क्षेत्रों के लिए पाठ्यक्रम डिजाइन किए हैं।

    उन पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालयों में लागू करने की प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि ट्रेंड युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। इसलिए विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि चयन कर कुछ पाठ्यक्रम को नैक मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में भी शुरू किया जाए।

    नए सत्र से इनमें कुछ पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा कई बैठक की जा चुकी है।

    इन पाठ्यक्रमों को किया जाएगा लागू

    जिन पाठ्यक्रमों को लागू किया जाएगा, उनमें रिटेल मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स ऑपरेशन, बीएफएसआई, ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशंस, गेम आर्ट एंड डिजाइन, एनिमेशन एंड वीएफएक्स, डिजिटल मार्केटिंग एंड एडवर्टिजमेंट।

    फिल्म एंड टीवी प्रोडेक्शन, मल्टीमीडिया, मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, कंटेंट एंड क्रिएटिव राइटिंग, डिजिटल इलेक्ट्रानिक्स, मार्केटिंग एंड सेल्स,फार्मेटिकल, मैनुफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रमुख हैं।

    ये भी पढ़ें

    Saharsa News: सरकारी स्कूलों में अब अभिभावकों की सहमति के बिना बच्चे नहीं बनेंगे रिपीटर, आदेश जारी

    Bihar School News: गर्मी में बिहार के स्कूलों का समय बदला, अब सुबह इतने बजे लगेगी क्लास, देखें नया टाइम-टेबल