Bihar News: इन अफसरों को चिह्नित करने में जुटी सरकार, चुनाव से पहले होगा तबादला; जारी हुआ नया ऑर्डर
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़ हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मियों की पहचान शुरू कर दी है। रिक्त पदों को भरने और चुनाव कार्यों से जुड़े अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिक्त पदों पर नियुक्ति का अनुरोध किया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसको लेकर बड़ी संख्या में सरकार को रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही एक स्थान पर तीन साल से अधिक समय से कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण की समय- सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। सरकार ने अधिकारियों एवं कर्मियों के स्थानांतरण का कटऑफ डेट 31 अगस्त निर्धारित किया है।
आयोग ने चुनाव कार्यों से प्रत्यक्ष जुड़े हुए ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जिनका जिला के अंतर्गत चार वर्षो में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिक्त पदों को भरने का निर्देश
आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने वर्तमान में सहायक निर्वाची अधिकारी सहित अन्य पदों पर रिक्तियों के विरुद्ध पदस्थापन करने का भी अनुरोध सामान्य प्रशासन विभाग से किया गया है।
रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने की कार्रवाई की जानी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी दी गई है कि राज्य में मतदान कार्य के लिए कर्मियों की पर्याप्त संख्या है।
इसके बावजूद जहानाबाद, अरवल एवं शिवहर जिलों में दूसरे जिलों से कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग दायित्व सभी प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।