Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: इन अफसरों को चिह्नित करने में जुटी सरकार, चुनाव से पहले होगा तबादला; जारी हुआ नया ऑर्डर

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:26 PM (IST)

    चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़ हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मियों की पहचान शुरू कर दी है। रिक्त पदों को भरने और चुनाव कार्यों से जुड़े अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिक्त पदों पर नियुक्ति का अनुरोध किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसको लेकर बड़ी संख्या में सरकार को रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया गया है।

    साथ ही एक स्थान पर तीन साल से अधिक समय से कार्यरत कर्मियों के स्थानांतरण की समय- सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। सरकार ने अधिकारियों एवं कर्मियों के स्थानांतरण का कटऑफ डेट 31 अगस्त निर्धारित किया है।

    आयोग ने चुनाव कार्यों से प्रत्यक्ष जुड़े हुए ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जिनका जिला के अंतर्गत चार वर्षो में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिक्त पदों को भरने का निर्देश

    आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने वर्तमान में सहायक निर्वाची अधिकारी सहित अन्य पदों पर रिक्तियों के विरुद्ध पदस्थापन करने का भी अनुरोध सामान्य प्रशासन विभाग से किया गया है।

    रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने की कार्रवाई की जानी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी दी गई है कि राज्य में मतदान कार्य के लिए कर्मियों की पर्याप्त संख्या है।

    इसके बावजूद जहानाबाद, अरवल एवं शिवहर जिलों में दूसरे जिलों से कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग दायित्व सभी प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल डेढ़ हजार से अधिक चालक सिपाहियों की हो गई बल्ले-बल्ले, DGP ने जारी किया नया ऑर्डर