Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बिहार में इन दो जिलों के डीएम और एसपी हटाए; तुरंत छोड़ना होगा पद

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 08:44 PM (IST)

    भोजपुर डीएम राजकुमार एवं नवादा डीएम आशुतोष वर्मा को हटाया गया हैं। वहीं भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव एवं नवादा के एसपी के अम्बरीश राहुल को दायित्व मुक्त कर दिया गया है। चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने तक कोई भी चुनावी कार्य नहीं लिया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं सुखवीर सिंह संधू ने संयुक्त निर्णय में यह कार्रवाई की है।

    Hero Image
    चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, बिहार में इन दो जिलों के डीएम और एसपी हटाए; तुरंत छोड़ना होगा पद

    राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने नवादा एवं भोजपुर के डीएम एवं एसपी को पद से हटा दिया है। दोनों जिलों में यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है।

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं सुखवीर सिंह संधू ने संयुक्त निर्णय में यह कार्रवाई की है। दोनों डीएम एवं एसपी को तत्काल अपना पद छोड़ना है। साथ ही अब उनकी जगह नए डीएम एवं एसपी को दायित्व दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर डीएम राजकुमार एवं नवादा डीएम आशुतोष वर्मा को हटाया गया हैं। वहीं, भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव एवं नवादा के एसपी के अम्बरीश राहुल को दायित्व मुक्त कर दिया गया है। साथ ही चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने तक कोई भी चुनावी कार्य नहीं लिया जाएगा।

    चुनाव आयोग को भेजी जाएगी 6 अधिकारियों की लिस्ट

    नियमों के तहत अब बिहार के मुख्य सचिव की ओर से चुनाव आयोग को छह अधिकारियों की लिस्ट भेजी जाएगी उसमें से दोनों जिले के जिलाधिकारी को चुनाव आयोग चुनेगा। सामान्यतः किसी अधिकारी के लम्बे समय से एक ही जगह पर पदस्थापन होने पर आयोग ऐसी कार्रवाई करता है।

    निर्वाचन आयोग में बिहार सरकार को नवादा डीएम एवं भोजपुर डीएम को हटाने संबंधित आदेश ई मेल से भेजा है। इससे पहले आयोग ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को भी हटाया था।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'भाजपा धर्म को देखकर...', टिकट ना मिलने पर बोले शाहनवाज हुसैन; PM मोदी का लिया नाम

    ये भी पढ़ें- IGNOU Online Exam Form: इग्नू में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बदली, DElEd एग्जाम पर भी आया अपडेट