Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patna News: बंदरों के खदेड़ने पर छत से गिरे, अधेड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 06:55 PM (IST)

    Patna News मनेर में बंदरों के आतंक से एक अधेड़ की मौत हो गई। बंदरों के झुंड ने अधेड़ पर हमला कर दिया जिससे बचने के लिए वह दो मंजिला छत से कूद गए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई। मनेर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

    Hero Image
    अधेड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

    संवाद सूत्र, मनेर। पटना जिले के मनेर नगर परिषद क्षेत्र में बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार की सुबह ग़ांधी हॉट मोहल्ले के समीप एक अधेड़ को बंदरों ने खदेड़ लिया। खुद को बचाने के लिए वह 2 मंजिले मकान से कूद गए। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पटना के राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    छत पर सामान बिखेर रहे थे बंदर

    जानकारी के अनुसार गांधी हॉट मोहल्ले के निवासी 60 वर्षीय बीरेंद्र राम के घर की छत पर बंदरों का एक झुंड चढ़ कर सामान फेंक रहा था।

    बीरेंद्र छत पर बंदरों को भगाने पहुंचे। इसपर, बंदरों ने उनपर हमला कर दिया। बंदर से बचने के लिए वह भागे और दो मंजिले छत से कूद पड़े।

    बंदरों की वजह से काफी नुकसान

    बता दें कि मनेर नगर परिषद क्षेत्र में बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। कहीं किसी की टंकी को फोड़ डाल रहे हैं तो कहीं किसी के कपड़े फाड़ दे रहे हैं।

    कई जगह पर घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं हैं। नगर परिषद को चाहिए कि वन विभाग की टीम को इस बात की सूचना दी ताकि बंदरों को कब्जे में कर यहां के लोगों को बंदरों के आतंक से बचाए।

    बंदरों से बचने के लिए क्या करें

    • बंदरों को खाना न खिलाएं: बंदरों को खाना खिलाने से वे आपके प्रति आकर्षित हो सकते हैं और आक्रामक व्यवहार कर सकते हैं।
    • खिड़की और दरवाजे बंद रखें: बंदरों को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए खिड़की और दरवाजे बंद रखें।
    • कूड़ा-कचरा ढककर रखें: बंदर कूड़े-कचरे में खाना ढूंढते हैं, इसलिए कूड़ा-कचरा ढककर रखें ताकि बंदर उस तक न पहुंच सकें।
    • फल और सब्जियां सुरक्षित रखें: बंदर फल और सब्जियों को पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें जहां बंदर उन तक न पहुंच सकें।
    • बंदरों को डराने के लिए शोर करें: यदि बंदर आपके घर के पास आते हैं, तो उन्हें डराने के लिए शोर करें या पानी की बौछार करें।

    बंदर के काटने पर क्या करें

    • घाव को साफ करें: बंदर के काटने के बाद तुरंत घाव को साफ करें और उसे अच्छी तरह से धो लें।
    • एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं: घाव पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
    • चिकित्सक से संपर्क करें: तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उन्हें घटना की जानकारी दें। चिकित्सक आपको आवश्यक उपचार और टीकाकरण की सलाह देंगे।
    • रेबीज का टीका लगवाएं: यदि बंदर को रेबीज होने का संदेह है, तो तुरंत रेबीज का टीका लगवाएं। रेबीज एक गंभीर बीमारी है जो जानलेवा हो सकती है।
    • घाव की निगरानी करें: घाव की निगरानी करें और यदि उसमें कोई बदलाव या संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें-

    पटना के इस इलाके में बिछेगी नई रेल लाइन, मोदी सरकार ने दी मंजूरी; औरंगाबाद तक कनेक्टिविटी

    Patna News: पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी