Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid In Bihar: आईएएस संजीव हंस और पूर्व MLA गुलाब यादव के घर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

    Updated: Tue, 16 Jul 2024 01:23 PM (IST)

    ईडी ने मंगलवार की सुबह बिहार में बड़ी कार्रवाई की। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के अधिकारी सुबह-सुबह आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के घर पहुंच गए। ईडी के अधिकारी ने दोनों के घर पर छापा मारा। सूत्रों की माने तो पटना मधुबनी और पुणे मिलाकर कुल दर्जन भर स्थानों पर ईडी की टीम ने एक साथ अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

    Hero Image
    IAS संजीव हंस और पूर्व MLA गुलाब यादव के घर पर ईडी का छापा

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व विधायक के आवास पर एक साथ छापा मारा है। हालांकि, अभी तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव के झंझारपुर, पुणे जबकि आईएएस और प्रदेश के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय पर ईडी की टीम ने एक साथ धावा बोला है।

    स्विच ऑफ मिला संजीव हंस का फोन

    एस हंस से छापेमारी की पुष्टि के लिए फोन भी किया गया परंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हंस और गुलाब यादव पर ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में की गई है।

    सुबह-सुबह पहुंची ईडी की टीम

    ईडी की टीम मंगलवार की सुबह ईडी की टीम ने गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची और अपनी जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, इस दौरान आवास पर घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

    केयर टेकर की उपस्थिति में ईडी अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। दूसरी ओर आईएएस हंस के पटना स्थिति आवास, कार्यालय पर जांच टीम जांच कर रही है।

    सूत्रों की माने तो पटना, मधुबनी और पुणे मिलाकर कुल दर्जन भर स्थानों पर ईडी की टीम ने एक साथ अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'क्या नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा?', जीतन सहनी हत्याकांड पर रोहिणी आचार्य का बयान

    ये भी पढ़ें- IPS Kamya Mishra: कौन हैं 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा? जिन्हें सौंपी गई जीतन सहनी हत्याकांड की जांच