Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजीव हंस के करीबी अभियंता सुनील यादव के 4 ठिकानों पर ED का छापा, कई अहम कागजात जब्त; जांच में जुटी टीम

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 10:22 PM (IST)

    Bihar News बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर छापामारी की है। ईडी ने बिहार पुल निर्माण निगम के पूर्व अभियंता सुनील यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। सुनील यादव को भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आईएएस अधिकारी संजीव हंस का करीबी बताया जा रहा है। ईडी ने पटना गया और बोधगया में चार ठिकानों पर छापेमारी की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार में एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस बार बिहार पुल निर्माण निगम के अभियंता रहे सुनील यादव के पटना, गया और बोधगया के चार ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील यादव को भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आइएएस अधिकारी संजीव हंस का करीबी बताया जा रहा है। संजीव हंस बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी भी रह चुके हैं।

    जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने पटना के जगदेव पथ के मकान के साथ सगुना मोड़ पर दीपश्री प्रोपर्टी नामक कंपनी के कार्यालय में छापामारी हुई।

    वहीं गया के गोदावरी इलाके में आवास के साथ बोधगया स्थित तथागत होटल में भी छापामारी की गई। कार्रवाई कई घंटों तक चली। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से सुनील के बारे में पूछताछ की गई।

    सूत्रों के अनुसार, पटना में मौजूद कंस्ट्रक्शन कंपनी और बोधगया के तथागत होटल के मालिक सुनील कुमार हैं। इन दोनों में इन्होंने अपनी काली कमाई का बड़ा हिस्सा निवेश किया है।

    जब संजीव हंस पुल निर्माण निगम के एमडी थे तभी सुनील कुमार की उनसे साठगांठ हुई। इससे जुड़े कई कागजात छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद किए हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

    सिंघला कंपनी से थी साठ-गांठ, पहुंचता था कमीशन

    • सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार के मामले में अभी जेल में बंद सिंघला कंपनी के पूर्व कर्मचारी सुरेश प्रसाद सिंघल और उनके बेटे समेत अन्य परिजनों से इंजीनियर सुनील कुमार के व्यावसायिक लेनदेन थे।
    • आरोप है कि सेटिंग के जरिये उसने गलत तरीके से कई टेंडर को मैनेज किया था। आरोप है कि कमीशन का हिस्सा तत्कालीन एमडी संजीव हंस तक भी पहुंचता था। जांच में इसका खुलासा होने के बाद ही ईडी ने इंजीनियर सुनील के ठिकानों पर छापामारी की है।

    ईओयू दर्ज कर चुका है सुनील कुमार पर डीए का केस

    बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) इंजीनियर सुनील कुमार के खिलाफ कुछ वर्ष पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में डीए का केस कर चुकी है।

    इसमें सरकारी पद के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई हुई थी। बताया जाता है कि सुनील करीब दो वर्ष तक निलंबित भी रहे थे लेकिन बाद में उसे राहत मिल गई और वे फिर से सेवा में बहाल हो गए। पिछले वर्ष ही सुनील सेवानिवृत हुए हैं।

    जानकारी हो कि कुछ वर्ष पहले भी अभियंता के घर पर ईडी की कार्रवाई हुई थी। लेकिन उक्त स्थानों और आसपास दिनभर चर्चा का बाजार गर्म रहा।

    यह भी पढ़ें-

    IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के वकील बोले, मेरे मुवक्किल को जानबूझकर बनाया जा रहा निशाना

    IAS संजीव हंस और Ex MLA गुलाब के खिलाफ 20 हजार पेज की चार्जशीट, 100 करोड़ के घोटाले के आरोप

    comedy show banner