Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन न मिलने के कारण नवादा और देवकुंड में नहीं हो रहा केंद्रीय विद्यालय का निर्माण

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:47 PM (IST)

    केंद्रीय विद्यालय का निर्माण को लेकर राज्य सरकार की ओर से जमीन नहीं उपलब्ध कराने के कारण नवादा और औरंगाबाद जिले के देवकुंड में नए केंद्रीय विद्यालय का निर्माण नहीं हो रहा है। वे बुधवा को राज्यसभा में राष्ट्रीय लाेक माेर्चा के सांसद उपेंद्र कुशवाहा के एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

    Hero Image
    जमीन न मिलने के कारण नवादा और देवकुंड में नहीं हो रहा केंद्रीय विद्यालय का निर्माण

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से जमीन नहीं उपलब्ध कराने के कारण नवादा और औरंगाबाद जिले के देवकुंड में नए केंद्रीय विद्यालय का निर्माण नहीं हो रहा है। वे बुधवा को राज्यसभा में राष्ट्रीय लाेक माेर्चा के सांसद उपेंद्र कुशवाहा के एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ओर से अगस्त 2018 में ही इन दोनों जगहों पर केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की अनुशंसा की गई थी। लेकिन, आयोजक प्राधिकरण यानी बिहार सरकार की ओर से केंद्रीय विद्यालय संगठन के पक्ष में उपयुक्त जमीन, नि:शुल्क और किराया मुक्त अस्थायी आवास का हस्तातंरण नहीं हो सका। इसलिए अभी तक यह अनुशंसा कार्यान्वित नहीं हो सकी।

    चौधरी ने कहा कि नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भारत सरकार के मंत्रालयों या राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से दिया जाता है। इसके मानदंडों के अनुसार नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि और अस्थायी आवास सहित अन्य अपेक्षित संसाधन प्रायोजकों की ओर से उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय बिहार में 51 केंद्रीय विद्यालय कार्यरत हैं। नए विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया सतत है।