बिहार में औषधि नियंत्रण के अफसर नहीं लगा रहे बायोमेट्रिक हाजिरी, सरकार ने दे दी चेतावनी
बिहार में औषधि नियंत्रण सेवा के अधिकारी बायोमेट्रिक हाजिरी का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण सरकार ने उन्हें चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग को सिविल सर्जनों से शिकायतें मिली हैं कि अधिकारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। राज्य औषधि नियंत्रक को बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था बिहार में तीन साल से लागू है।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के सभी विभागों जिनमें स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के साथ जिले के कार्यालय शामिल हैं, उनमें बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था प्रभावी है।
लेकिन, औषधि नियंत्रण सेवा के अधिकारी इस नियम का पालन नहीं कर रहे, जिसके बाद सरकार ने इन्हें चेतावनी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।