Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में औषधि नियंत्रण के अफसर नहीं लगा रहे बायोमेट्रिक हाजिरी, सरकार ने दे दी चेतावनी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:46 AM (IST)

    बिहार में औषधि नियंत्रण सेवा के अधिकारी बायोमेट्रिक हाजिरी का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण सरकार ने उन्हें चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग को सिविल सर्जनों से शिकायतें मिली हैं कि अधिकारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। राज्य औषधि नियंत्रक को बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था बिहार में तीन साल से लागू है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के सभी विभागों जिनमें स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के साथ जिले के कार्यालय शामिल हैं, उनमें बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था प्रभावी है।

    लेकिन, औषधि नियंत्रण सेवा के अधिकारी इस नियम का पालन नहीं कर रहे, जिसके बाद सरकार ने इन्हें चेतावनी दी है।

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जिलों के सिविल सर्जनों के पत्र विभाग प्रमुख को मिले हैं।

    इस पत्र में कहा गया है कि बिहार औषधि नियंत्रण सेवा संवर्ग के कार्यरत अफसर बिहार बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के माध्यम से हाजिरी नहीं बना रहे हैं।  इसकी वजह है उनकी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति।

    सिविल सर्जनों के ऐसे पत्र के बाद विभाग की ओर से राज्य औषधि नियंत्रक बिहार के साथ ही उप निदेशक, सहायक औषधि नियंत्रक और औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

    निर्देश में बताया गया है कि वे बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराएं अन्यथा उनपर सक्षम प्राधिकार के माध्यम से समुचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था प्रदेश में करीब तीन साल से प्रभावी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें