Bihar News: तेजस्वी दे रहे थे भाषण, अचानक मंच से टकराया ड्रोन; बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष
पटना में वक्फ बचाओ सम्मेलन में उस समय अफरातफरी मच गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीब एक ड्रोन आ गया और मंच से टकरा गया। तेजस्वी यादव के संबोधन के समय ड्रोन ने संतुलन खो दिया था लेकिन सतर्कता से चोट लगने से बच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ड्रोन को हटाया।

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में आयोजित वक्फ बचाओ सम्मेलन के दौरान उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के करीब एक ड्रोन आ गया और मंच से टकरा गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब तेजस्वी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इन दिनों किसी आयोजन के मीडिया कवरेज के लिए ड्रोन का इस्तेमाल आम बात हो गई है।
वक्फ सम्मेलन को भी ड्रोन से कवर किया जा रहा था। इसी बीच एक ड्रोन अचानक संतुलन खो बैठा और सीधा मंच की ओर बढ़ते हुए तेजस्वी यादव के बेहद करीब पहुंच गया।
गनीमत रही कि तेजस्वी यादव ने सतर्कता दिखाई और पीछे हट गए। जिससे वे किसी भी प्रकार की चोट से बच गए। घटना के तत्काल बाद मंच पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तेजी दिखाई और ड्रोन को वहां से हटाया गया।
इस अप्रत्याशित घटना के चलते सम्मेलन स्थल पर कुछ समय के लिए हड़कंप मची, परंतु जल्द ही माहौल शांत हो गया और कार्यक्रम दोबारा शुरू हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।