इन दर्जनों ट्रेन दुर्घटनाओं में जा चुकीं हजारों जानें, आइए डालते हैं नजर...
बीती शाम मुजफ्फरनगर में पुरी-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आइए नजर डालते हैं बिहार से जुड़ी रहीं ऐसी चर्चित ट्रेन दुर्घटनाओं पर।
पटना [जेएनएन]। पुरी से हरिद्वार जा रही पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे शनिवार की शाम पटरी से उतर गए। दुर्घटना मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शनिवार की शाम 5.46 बजे हुई। बीते कुछ सालों के दौरान देश में कई रेल दुर्घटनाएं हुई हैं। यह घटना उसी की ताजा कड़ी है। बिहार भी इसका अपवाद नहीं। आइए नजर डालते हैं बिहार से जुड़ी देश की कुछ दर्दनाक रेल दुर्घटनाओं पर...
- 6 जून,1981: बिहार में तूफान के कारण ट्रेन कोसी नदी में जा गिरी। दुर्घटना में 800 यात्री मारे गए, जबकि 1000 से अधिक घायल हुए थे।
- 16 अप्रैल, 1990 : पटना के निकट एक ट्रेन में आग लग गई, जिसमें 70 की मौत हो गई थी।
- 20 अगस्त, 1995 : नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस से फ़िरोजाबाद (यूपी) में टकरा गई। दुर्घटना में 250 की मौत हुई, जबकि 250 घायल हो गए।
- 3 अगस्त, 1999 : दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल गैसल (पश्चिम बंगाल) में अवध-असम एक्सप्रेस से टकरा गई, जिसमें 285 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 312 घायल हो गए।
- 2 दिसंबर, 2000 : कोलकाता से अमृतसर जा रही हावड़ा मेल दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना में 44 की मौत हो गई, जबकि 140 घायल हो गए।
- 12 मई, 2002 : नई दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 12 लोगों की मौत।
- 9 सितंबर, 2002 : हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 120 की मौत, 150 घायल।
- 12 मई 2002 : नई दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पटरी से उतरी, 12 लोगों की मौत।
- 20 नवंबर 2016 : नई दिल्ली से पटना आ रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर में दुर्घटनाग्रस्त। करीब 121 यात्रियों की मौत, 150 घायल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।