Double Decker Bus: पटना में टूरिस्टों के लिए चलेगी डबल डेकर बस, रूट भी हो गया तय
पटना के जेपी गंगा पथ को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है। पर्यटकों को डबल डेकर बस से गंगा दर्शन का मौका मिलेगा। दीघा घाट से कंगन घाट तक बस चलेगी। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने बस सेवा का उद्घाटन किया। 40 सीटों वाली बस में खाने-पीने और बाथरूम की सुविधा भी है।

जागरण संवाददाता, पटना। शहर के जेपी गंगा पथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को अब डबल डेकर बस से गंगा का दीदार करने का मौका मिलेगा।
जेपी गंगा पथ पर ओपन डबल डेकर बस चलाने को परमिट मिल गया है। बस दीघा घाट से कंगन घाट तक करीब 15.5 किमी तक सफर तय करेगी।
पर्यटकों को सुविधा देने को लेकर डबल डेकर बस सेवा का उद्घाटन मंगलवार को पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह दीघा रोटरी के पास दोपहर साढ़े 12 बजे करेंगे।
40 सीटों वाली बस में मिलेगी सारी सुविधाएं
बस सेवा आरंभ होने के साथ पर्यटकों को बस से गंगा व ऐतिहासिक स्थलों का दीदार करने का अवसर मिलेगा। 40 सीटों वाली बस में लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी।
आरामदायक सीट के साथ बस पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। बस में खाने-पीने के साथ बाथरूम की सुविधा होगी। बस में पैनिक बटन खास है। पर्यटक अपनी बुकिंग करा कर सैर का आनंद उठा सकते हैं।
बुकिंग के ऑर्डर करने पर पर्यटकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था होगी। बस की रफ्तार 20-25 किमी प्रतिघंटा होगी।
बस में सवार होकर पर्यटक दीघा से कंगन घाट तक सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस समेत ऐतिहासिक इमारतों का दर्शन कर पाएंगे। यात्री बस में चलते फिरते शहर के नजारे का आनंद उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
जम्मूतवी की जगह अंबाला कैंट तक ही जाएगी अमरनाथ एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।