Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मूतवी की जगह अंबाला कैंट तक ही जाएगी अमरनाथ एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:29 PM (IST)

    वैष्णो देवी में प्राकृतिक आपदा के कारण भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस अब अंबाला कैंट तक ही जाएगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना जारी की है। मालदा-किऊल इंटरसिटी भी दो घंटे देरी से भागलपुर पहुंची जिससे यात्रियों में आक्रोश था क्योंकि उन्हें समय पर सूचना नहीं मिली थी। यात्री ऐसी स्थिति में पहले से सूचना देने की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    जम्मूतवी की जगह अंबाला कैंट तक ही जाएगी अमरनाथ एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। वैष्णो देवी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 15097/98 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस जम्मूतवी जम्मूतवी तक नहीं जाएगी। ट्रेन अंबाला कैंट तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर तमाम जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने सार्वजनिक कर दिया है, ताकि जाने वाले यात्री आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर सके।

    इन ट्रेनों में किया गया है आंशिक रूप से फेरबदल-

    • ट्रेन संख्या 15097 भागलपुर - जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस 04, 11, 18 और 25 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा अंबाला कैंट पर समाप्त होगी।
    • 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23 और 30 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा अंबाला कैंट से शुरू होगी
    • ट्रेन संख्या 22317 सियालदह - जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस 08, 15, 22 और 29 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा लुधियाना में समाप्त होगी
    • ट्रेन संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 03, 10, 17 और 24 को शुरू होने वाली यात्रा लुधियाना से शुरू होगी।

    दो घंटे देरी से चली मालदा-किऊल इंटरसिटी, यात्रियों में आक्रोश

    मालदा-किउल इंटरसिटी सोमवार को अपने तय समय से दो घंटे देरी से भागलपुर पहुंची। इस ट्रेन को शाम 4:30 बजे भागलपुर पहुंचना था, लेकिन नियम समय से दो घंटे देर 6:30 बजे के बाद भागलपुर पहुंची।

    यात्रियों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि ट्रेन के विलंब से परिचालन संबंधी जानकारी समय रहते नहीं दी गई। जिसके कारण स्टेशन पर घंटों ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ा। मालदा मंडल में चल रहे यार्ड आधुनिकीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मालदा-किऊल इंटरसिटी देर हुई।

    कई ट्रेनों को डायवर्ट करके भी चलाया जा रहा है। यात्री मांग कर रहे हैं कि ऐसी परिस्थितियों में पूर्व सूचना और स्पष्ट अनाउंसमेंट जरूरी है, ताकि लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। भागलपुर स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि सोमवार को मालदा-किऊल इंटरसिटी दो घंटे देरी से रवाना हुई।

    comedy show banner