Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Jagran Forum 2025: 'जाति नहीं...काम के आधार पर देंगे टिकट', जागरण फोरम में बोले दिलीप जायसवाल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:09 PM (IST)

    दैनिक जागरण के जागरण फोरम (Patna Jagran Forum 2025) में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार के मुद्दों पर राय रखी। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों ने जाति को वोट बैंक के लिए परिभाषित किया है। बिहार में विकास की बात होनी चाहिए लेकिन वोट के लिए जाति को आगे ले जाते हैं। कांग्रेस के राजेश राम ने कहा कि जातिवाद को शिक्षा से जोड़ना होगा।

    Hero Image
    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार के मुद्दों पर राय रखी

    डिजिटल डेस्क, पटना। दैनिक जागरण के विशेष मंच जागरण फोरम (Patna Jagran Forum 2025) में बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बिहार के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। बिहार की राजनीति में जाति के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजनीतिज्ञों ने अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने के लिए किसी भी हद तक जाकर उसे परिभाषित किया है, इसलिए जाति में बांटकर अपने वोट बैंक को कैसे बचाया जाए, इसका प्रयास किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की बात करनी चाहिए, लेकिन हम इतना पीछे लौट रहे हैं, अपने वोट के लिए जाति को आगे ले जाते हैं। हम लोग विकास में विश्वास करते हैं, अब जो पहचान होगी वो शैक्षिक आधार पर होगी। हम लोग काम करने वाले को टिकट देंगे।

    वहीं जाति जनगणना को लेकर हुए विवाद पर जायसवाल ने कहा कि 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिना तनाव के, जाति से ऊठकर विकास किया है। जबकि इससे पहले कितना तनाव होता था, भूरा बाल साफ करें...।

    उन्होंने कहा कि विकास से ही जाति जकड़न दूर होगी। जाति के नाम पर विपक्ष अपने परिवार को बढ़ाने का काम करता है। वोट जाति का लेते हैं और अपने परिवार को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मंगनी बाबू को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया जाता? जाति पर मरो पर राजा हम ही बनेंगे।

    वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जातिवाद तब तक जारी रहेगा, जब तक हम इसे शिक्षा से नहीं जोड़ेंगे। धर्म और जाति को भुलाने का प्रयास करना होगा। भाई-भतीजावाद लगभग सभी में व्याप्त है।

    जबकि राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल ने कहा कि जात नहीं टूटेगी, जब तक नीतिगत पहल नहीं होगी, जात व्यवस्था का जहरीला स्वरूप है, ये नहीं टूटेगा, हम लोग अंतरजातीय विवाह के समर्थक हैं। जाति से हटकर समाज नहीं बनता है। परिवारवाद पर टिकट बंटवारे में अगर जात-पात नहीं करते हैं तो हम पाखंडी हैं। टिकट वितरण में जाति व्यवस्था जरूर होगा।

    यह भी पढ़ें- Patna Jagran Forum 2025 Live Update: क्या विकास की राजनीति जाति के आगे घुटने टेकती रहेगी? सवाल पर आमने-सामने जायसवाल और मंडल