Patna Crime: पूर्व थानेदार और 15 पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर की मारपीट, कोर्ट में केस दर्ज
धनरुआ थाने के पूर्व थानेदार और 15 पुलिसकर्मियों पर मयंक चौधरी के घर में घुसकर मारपीट का आरोप है। 2022 के इस मामले में मयंक को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था और थाने में पीटा गया था। मयंक ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का दावा है कि मयंक ने खुद अपना सिर दीवार पर मारा था।

जागरण संवाददाता, धनरुआ। धनरुआ थाने के पूर्व थानेदार दीनानाथ सिंह, दारोगा विकास कुमार, विजय कुमार समेत 15 अन्य पुलिसकर्मियों पर मयंक चौधरी के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। यह मामला वर्ष 2022 का है, जिसमें वादी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आरोपित बनाया है।
जानकारी के अनुसार, बिरंची मोड़ निवासी नंद किशोर चौधरी ने उनके घर में घुसकर उनके पुत्र मयंक कुमार को पकड़ लिया और थाने ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। थाने से छूटने के बाद गंभीर रूप से घायल मयंक को उसके परिजन इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए।
मयंक ने कई जगह आवेदन देकर आरोपितों पर उचित कार्रवाई की मांग की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
प्राथमिकी में आरोप है कि वर्ष 2022 में धनरुआ थानेदार दीनानाथ सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने हत्या के संदेह में मयंक को उसके घर से उठाकर थाने में पीटा था।
पुलिस का कहना है कि मयंक ने जानबूझकर उसका सिर दीवार पर पटक दिया था। पूर्व थानेदार दीनानाथ सिंह का कहना है कि मयंक ने थाने में लिखित आवेदन देकर खुद अपना सिर फोड़ने की बात स्वीकार की है।
यह मामला अगस्त 2022 में हुई एक वृद्ध की हत्या से जुड़ा है, जिसके बाद पूछताछ के लिए मयंक को गिरफ्तार किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।