Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'इकरार और इनकार का खेल रहे राहुल-तेजस्वी', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान से गरमाई सियासत

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आइएनडीआइए के लोग अस्थिर गठबंधन के अस्थिर चित्त के नेता हैं। राहुल मूड के हिसाब से किरदार बदलते हैं। आश्चर्य है कि राहुल गांधी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इकरार और इनकार का खेल खेल रहे हैं।

    By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 19 Jan 2025 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आइएनडीआइए के लोग अस्थिर गठबंधन के अस्थिर चित्त के नेता हैं। राहुल मूड के हिसाब से किरदार बदलते हैं। आश्चर्य है कि राहुल गांधी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इकरार और इनकार का खेल खेल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी दिल्ली में चुनाव तो राहुल बिहार घूम रहे हैं: विजय सिन्हा

    विजय सिन्हा ने कहा कि अभी दिल्ली में चुनाव है तो राहुल बिहार घूम रहे हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में इनके सहयोगी विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन के वजूद से इनकार करते और राहुल कार्यकर्ताओं से आईएनडीआईए को जिताने की अपील करते हैं।

    हाथ में संविधान लहरा कर संविधान की दुहाई देते हैं। देश की जनता को याद है कि इनके पूर्वजों और इनके परिवार ने संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के साथ क्या बर्ताव किया था।

    पहले उनको चुनाव लड़ने नहीं देना चाहते थे, जब निर्दलीय चुनाव जीत कर आए तो उनके निर्वाचन क्षेत्र के बड़े हिस्से को पाकिस्तान को सुपुर्द कर दिया। बाबा साहेब इतना हतोत्साहित किया गया कि उन्हें अंततः मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा।

    जब तक इनका शासन रहा तो बाबासाहेब को सम्मान तक नहीं दिया

    विजय सिन्हा ने कहा कि जब तक इनके परिवार का शासन रहा बाबासाहेब को सम्मान देना भी उचित नहीं समझा। न संसद में उनकी तस्वीर लगाई और न ही भारतरत्न दिया। बाबासाहेब को यह सम्मान भी भाजपा ने दिया।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही बाबासाहेब से जुड़े स्थानों को "पंच तीर्थ " के रूप में विकसित किया गया है। अब राहुल को बिहार की सुध आई है।

    राहुल गांधी ने बिहार में हुई जाति गणना को फेक करार दिया

    लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार सरकार द्वारा पूर्व में कराई गई जाति गणना को को फेक करार दिया है। राहुल गांधी ने पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि बिहार में जैसा जाति गणना कराया है वो फेक है।

    मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने लोकसभा में कहा है कि कांग्रेस पार्टी आपके सामने लोकसभा व राज्यसभा में जाति आधारित जनगणना पास कराएगी। राहुल ने कहा कि देश में जाति जनगणना कराएंगे, ये एक्सरे एमआरआई जैसा है।

    इसी के आधार पर पॉलिसी बननी चाहिए। आरक्षण की 50 प्रतिशत वाली दीवार तोड़ कर दिखाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि आज के समय में विधायक-संसद के पास कोई पावर नहीं है। जब हम आदिवासी, दलित समाज के भाजपा के सांसद से मिलते हैं तो वे कहते हैं कि हमें पिंजड़े में बंद कर रखा है।

    राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी चुनाव के पहले संविधान बदलने की बात करते थे जब 400 सीटें नहीं मिली तो चुनाव के बाद संविधान माथे पर लेकर संसद के अंदर गए।

    ये भी पढ़ें

    Khagaria News: खगड़िया के चंदन कुमार दिल्ली से लड़ रहे चुनाव, इस पार्टी ने दिया टिकट

    Rahul Gandhi Patna Visit: बीपीएससी अभ्यर्थियों को राहुल ने दिया भरोसा, जाति जनगणना को लेकर किया नया एलान