Rahul Gandhi Patna Visit: बीपीएससी अभ्यर्थियों को राहुल ने दिया भरोसा, जाति जनगणना को लेकर किया नया एलान
Rahul Gandhi Bihar Visit कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। वे पटना के बापू सभागार में सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित सविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने अपना संबोधन दिया इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस पर हमला बोला। इससे पहले उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा कीं।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात की इसके बाद बापू सभागार में पहुंचे हैं, यहां वे सविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। फिर उन्होंने अपना संबोधन दिया। यहां उन्होंने संविधान से लेकर जातिगत जनगणना पर हुंकार भरी।
राहुल गांधी ने BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की
राहुल गांधी ने इसके बाद गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनी। राहुल ने सभी अभ्यर्थियों को मुद्दे के समाधान को लेकर भरोसा दिया।
नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ आंदोलन कारियों एवं BPSC अभ्यर्थियों की इस दौरान करीब आधे घंटे की बातचीत हुई। नेता विपक्ष ने आंदोलनकारियों को न्याय की लड़ाई में साथ दिलाने का भरोसा दिलाया।
बिहार सरकार लाठी-डंडे की चोट दे रही: राहुल गांधी
वहीं इसके बाद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को अपने एक्स हैंडल पर भी उठाया है। उन्होंने लिखा कि पटना में गर्दनीबाग धरनास्थल जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि किस तरह BPSC अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है।
मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन फेल हो चुके इस इंजन से ग़रीब मेहनती छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है - युवा शक्ति के साथ अन्याय हो रहा है। सरकारी नौकरी की कोई भी भर्ती इनसे बिना पेपर लीक या धांधली के पूरी नहीं होती।
छात्रों ने बताया कि BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होना चाहिए - इस दागदार परीक्षा को रद्द करके ईमानदारी से re-examination करवाना चाहिए।
राहुल गांधी ने CM नीतीश से की बड़ी अपील
मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों के खिलाफ लाठी चार्ज करवाने और असंवेदनशीलता दिखाने की बजाए इनसे मिलकर इनकी मांगों को सुनें और गंभीरता से विचार करें।
क्योंकि जब इतनी बड़ी परीक्षा में पेपर लीक होता है या किसी भी तरह की धांधली होती है तब दूर गावों से आकर, शहरों के छोटे-छोटे कमरों में तपस्या कर रहे लाखों गरीब छात्रों का सपना टूटता है और उनके साथ अन्याय होता है। आज के एकलव्य का अंगूठा काटकर, उन पर अन्याय नहीं किया जा सकता।
छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के सुशील कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के आंदोलन स्थल पर आने से बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को बल मिलेगा।
बता दें बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को पूर्व में राहुल गांधी ने अपना समर्थन इंटरनेट मीडिया (X) पर दिया था। बीपीएससी अभ्यर्थी कथित धांधली की जांच व परीक्षा रद करने की मांग को लेकर एक माह से आंदोलन कर रहे हैं।
आरक्षण की 50 प्रतिशत वाली दीवार तोड़ कर दिखाएंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति जनगणना कराएंगे, ये एक्सरे एमआरआई जैसा है। जाती जनगणना के आधार पर पॉलिसी बननी चाहिए। इससे पता चलेगा कि किसकी कितनी आबादी है और उसकी विभिन्न संस्थानों में कितनी भागीदारी है।
हमने मोदी जी के सामने कहा है कि हम लोकसभा व राज्यसभा में आपके सामने जातिगत जनगणना पास करेंगे। आरक्षण की 50 प्रतिशत वाली दीवार तोड़ कर दिखाएंगे।
आज दलित विधायक-सांसद के पास कोई पावर नहीं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज के समय में विधायक-संसद के पास कोई पावर नहीं है। जब हम आदिवासी, दलित समाज के भाजपा के सांसद से मिलते हैं तो वे कहते हैं कि हमें पिंजड़े में बंद कर रखा है।
500 कंपनियों में से एक में भी दलित-अल्पसंख्यकों का नहीं
पांच सौ कंपनी में से एक भी नाम नहीं मिलेगा जो दलित अल्पसंख्यक समाज से हो। मीडिया को देखिये 20-25 कम्पनियां नैरेटिव बनाती है। उसमें किसानों बेरोजगारों की बात नहीं करते।
इनके मालिकों में कोई दलित आदिवासी नहीं हैं। दो दिन पहले एम्स गया, लोग मेट्रो स्टेशन के पास लेटे थे। वे निजी अस्पताल नहीं जा सकते उपचार के लिए भूखे बैठे थे।
आपने लड़ाई लड़ी तो सत्ता में आपकी भागीदारी बढ़ी लेकिन अधिकार नहीं दिया। पावर नहीं दिया। पावर आरएसएस और अडानी अम्बानी को दे दिया।
संविधान बदलने की बात करते थे मोदी जी लेकिन...
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी चुनाव के पहले संविधान बदलने की बात करते थे चुनाव जब जीते तो संविधान माथे पर लेकर अंदर गए।
संविधान को सभी जगह से मिटाया जा रहा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान को सभी जगह से मिटाया जा रहा है। आप बताइए संविधान में कहां लिखा है कि देश का सारा धन 2 से 3 लोगों के हाथ में जाए
पटना में राहुल गांधी ने मोहन भागवत पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत करते हैं देश को आजादी 1947 में नहीं मिली अगर ये बात कह रहे हैं तो वो संविधान को नकार रहे हैं, इनके लिए संविधान का कोई मतलब नहीं है
लाखों करोड़ो लोगों का दर्द इस संविधान में: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मैं आप लोगों का भाषण सुन रहा था। हम भारत के कोने कोने तक भारत के संविधान को पहुंचाना चाहते हैं। लाखों करोड़ो लोगों का दर्द इस संविधान में है, इस संविधान ने पूरी तरह नहीं लेकिन इन लोगों का दर्द थोड़ा कम किया है।बुद्ध भगवान की आवाज इस संविधान में है। महात्मा फुले, आम्बेडकर, गांधी की आवाज इसमें है।
पूर्व सांसद अली अनवर ने नीतीश पर साधा निशाना
पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब बिहार में 2017 में एकबार फिर भाजपा के साथ चले गए तो मैंने और शरद यादव ने बगावत का झंडा उठाया। इसके बाद मैंने एक अभियान राहुल जी के परामर्श से शुरू किया। दिल्ली में दो कार्यक्रम किया। राहुल जी आए भी।
अलि अनवर ने कहा कि भाजपा व संघ परिवार भारत को सोने की चिड़िया समझ देश को लूट रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल जी ने जो जोखिम एक साथ लिया है कॉरपोरेट घराने, संघ परिवार व भाजपा से लिया है।
तेजस्वी से मिले राहुल गांधी, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंते ही राहुल गांधी सीधे होटल मौर्या गए। जहां उन्होंने प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
तेजस्वी यादव पहले से ही होटल मौर्या में मौजूद थे। जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। राहुल गांधी के पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने होटल के गेट पर उनका स्वागत किया।
इसके बाद दोनों नेता साथ में तेजस्वी यादव के कमरे में चले गए। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?
बता दें कि राहुल गांधी को पटना एयरपोर्ट से होटल मौर्या होते हुए बापू सभागार जाना था जहां वो संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया राहुल गांधी का स्वागत
राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार पहुंचे। इससे पूर्व पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश समेत वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर राहुल गांधी का स्वागत किया।
जय भीम जय संविधान से गूंज रहा बापू सभागार
संविधान सुरक्षा सम्मेलन बापू सभागार में शुरू हो गया है। पूरा सभागार जय भीम जय संविधान के नारों से गूंज रहा है।
बापू सभागार में राहुल गांधी
राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बापू सभागार के मंच पर 1 बजे पहुंचेंगे
- बापू सभागार के बाद पटना कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 2:45 बजे जाएंगे
- वहां वे सदाकत आश्रम के रेनोवेशन के बाद तैयार कर्मचारी आवास का उद्घाटन करेंगे
- इसके बाद सदाकत आश्रम में ही कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे
Bihar Politics: प्रशांत किशोर के लिए ये क्या बोल गईं नीतीश की मंत्री, मच सकता है सियासी घमासान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।