तेजस्वी ने कहा - जल्द ही सीएम सुनेंगे महागठबंधन के नेताओं का दुख - दर्द
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब हर महीने के आखिरी सोमवार को मुख्यमंत्री इस दरबार में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का दुख दर्द सुनेंगे।
पटना [जेएनएन]। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की तीनों पार्टियों में बेहतर तालमेल के लिए नये स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का दरबार लगाएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि अब हर महीने के आखिरी सोमवार को मुख्यमंत्री इस दरबार में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का दुख दर्द सुनेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के तीनों दलों के पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं की लिस्ट मुख्यमंत्री नीतीश के पास जायेगी और उसी लिस्ट के अनुसार सीएम कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनेंगे। इस दौरान महागठबंधन के बड़े नेता भी दरबार में मौजूद रहेंगे।
पढ़ें - रामकृपाल ने कहा - कभी भी हो सकता है लालू-नीतीश का तलाक, तेजस्वी ने दिया जवाब
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस संबंध में जल्दी ही दरबार की तारीख का एलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर तालमेल के लिए पहले भी तीनों पार्टियों के अध्यक्षों के एक साथ प्रेस कांफ्रेंस की बात पर भी सहमति बनी थी।
पढ़ें - तेजस्वी यादव का कटाक्ष - बीजेपी के नए अध्यक्ष लालू जी को कहें थैंक्स
गौरतलब है कि पूर्व में राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह और भाई वीरेंद्र जैसे नेता महागठबंधन में बेहतर तालमेल और एक मंच उपलब्ध कराने के मुद्दे पर सवाल उठा चुके हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री के दरबार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि सभी नेता और कार्यकर्ता अपनी समस्या उन्हें बता सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।