Dengue Cases in Bihar: पूजा-पाठ के बीच डेंगू के 304 नए मामले मिले, आंकड़े 11 हजार के पार
बिहार में पूजा-पाठ के बीच डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पटना में 149 केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश भर से 304 नए मामलों की जानकारी मिली है। इसी तरह अब तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है। इसके अलावा डेंगू से कई मौतें भी हुई हैं।

पाटलिपुत्र अंचल में गहराया डेंगू का खतरा
राजधानी के पाटलिपुत्र अंचल में डेंगू का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिले में अबतक 4,301 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 45 प्रतिशत यानी 1900 से अधिक मरीज सिर्फ पाटलिपुत्र अंचल के निवासी हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती रोगियों की संख्या भी बढ़ी है।
सात निजी अस्पतालों में 147 और पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस व एम्स पटन में कुल 71 मरीज भर्ती हैं। अब तक जिले में छह डेंगू रोगियों की सरकारी अस्पतालों व चार की निजी अस्पतालों में मौत हो चुकी है।
हालांकि, पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी ने कहा कि अब तक जिन डेंगू रोगियों की इलाज के क्रम में मौत हुई है, उनमें से अधिकतर लोग हृदय, फेफड़े, किडनी, लिवर, उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसे दूसरे रोगों से लंबे समय से पीड़ित थे। वहीं, प्रखंडों में सबसे अधिक 131 डेंगू मरीज दानापुर और 92 फुलवारीशरीफ अंचल में मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।