Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue Cases in Bihar: पूजा-पाठ के बीच डेंगू के 304 नए मामले मिले, आंकड़े 11 हजार के पार

    By Sunil RajEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 09:48 AM (IST)

    बिहार में पूजा-पाठ के बीच डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पटना में 149 केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश भर से 304 नए मामलों की जानकारी मिली है। इसी तरह अब तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है। इसके अलावा डेंगू से कई मौतें भी हुई हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूजा-पाठ का वक्त नजदीक आने के साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या भी प्रदेश में बढ़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में एक बार फिर डेंगू के 304 नए मामले मिले हैं। पटना में 149 केस सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार मंगलवार को सहरसा में डेंगू के 15, गया में 13, सारण में 11 जबकि जमुई, वैशाली और मुंगेर में नौ-नौ नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में इस वर्ष 11302 डेंगू के मामले मिल चुके हैं।

    अकेले अक्टूबर महीने में 4567 केस मिले हैं। हालांकि, मंगलवार को डेंगू के उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में कुछ कमी पाई गई। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 255 रह गई है।

    पाटलिपुत्र अंचल में गहराया डेंगू का खतरा

    राजधानी के पाटलिपुत्र अंचल में डेंगू का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिले में अबतक 4,301 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 45 प्रतिशत यानी 1900 से अधिक मरीज सिर्फ पाटलिपुत्र अंचल के निवासी हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती रोगियों की संख्या भी बढ़ी है।

    सात निजी अस्पतालों में 147 और पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस व एम्स पटन में कुल 71 मरीज भर्ती हैं। अब तक जिले में छह डेंगू रोगियों की सरकारी अस्पतालों व चार की निजी अस्पतालों में मौत हो चुकी है।

    हालांकि, पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी ने कहा कि अब तक जिन डेंगू रोगियों की इलाज के क्रम में मौत हुई है, उनमें से अधिकतर लोग हृदय, फेफड़े, किडनी, लिवर, उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसे दूसरे रोगों से लंबे समय से पीड़ित थे। वहीं, प्रखंडों में सबसे अधिक 131 डेंगू मरीज दानापुर और 92 फुलवारीशरीफ अंचल में मिले हैं। 

    यह भी पढ़ें- बिहार में Dengue और Viral Fever का प्रकोप; अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी लाइन, दवा कारोबार में उछाल दर्ज

    यह भी पढ़ें- डेंगू का स्ट्रेन-2 हुआ खतरनाक, बिना प्लेटलेट्स घटे मरीज की ब‍िगड़ रही हालत; ये हैं इसके लक्षण