Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में अब इस फायरब्रांड नेता को भारतरत्न देने की उठी मांग, यहां से आठ बार रह चुके हैं सांसद

    By Brij Bihari Mishra Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:14 PM (IST)

    Bihar Political News In Hindi बिहार में अब एक और नेता को भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री से की गई है। देश के नौवें प्रधानमंत्री के साथ चंद्रशेखर बलिया लोक सभा से आठ बार सांसद रहे थे। विद्यार्थी राजनीति जीवन में फायरब्रांड के नाम से जाने जाते थे।

    Hero Image
    भारत के पूर्व पीएम चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग

    संवाद सहयोगी, दानापुर। जनसेवा क्षत्रिय विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री से की है। श्री सिंह ने बताया कि देश के नौवें प्रधानमंत्री के साथ चंद्रशेखर बलिया लोक सभा से आठ बार सांसद रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थी राजनीति जीवन में फायरब्रांड के नाम से जाने जाते थे। उनका सपना था कि अगर गांवों का विकास हो जाये तो भारत का अपने आप विकास हो जाएगा।

    उन्हें 1995 में आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंटरियन अवार्ड मिला था। ऐसे महान समाजवादी नेता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारतरत्न से सम्मानित किये जाने पर आमजनों को खुशी होगी। दिवाकर सिह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारतरत्न देने की मांग की।

    हज यात्रा पर जाने वालों के लिए पहली किश्त जमा करने का एलान

    हज यात्रा 2024 पर जाने वालों के लिए बिहार राज्य हज कमेटी ने पहली किश्त जमा करने का एलान कर दिया है। पहली किश्त 81 हजार रुपये 6 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक जमा करना जरूरी होगा। 9 फरवरी अंतिम तिथि होगी।

    राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हक ने बताया कि यह रकम राज्य हज कमेटी के दो बैंक खाता एसबीआई और यूनियन बैंक में ऑनलाइन जमा करें। पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त की तिथि बताई जायेगी। इसके साथ ही हज यात्रा पर जाने वाले अपने अन्य कागजात को जल्द से जल्द पूरा कर यात्रा की तैयारी करें।

    इस माह के बाद राज्य हज कमेटी परीक्षण कार्यक्रम भी चलायेगा ताकि हज यात्रा पर जाने वालों को हज के दौरान कोई परेशानी ना हो।

    यह भी पढ़ें-

    Nitish Kumar: 'तेजस्वी बच्चा है' वाले बयान पर भड़की RJD, शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश कुमार बिहार के...

    Nitish Kumar बचा पाएंगे अपनी सरकार? 10 फरवरी को RJD कर सकती है 'खेला', विधायकों से संपर्क साधना शुरू